सरदारपुर से राहुल राठौड़
सरदारपुर तहसील से 10 हजार से अधिक ग्रामीण पहुंचे पीएम के कार्यक्रम में : PM के कार्यक्रम में 734 छोटे वाहन ओर 45 बसों से हजारों ग्रामीण पहुंचे,ग्रामीणों को प्रशासन ने भोजन पैकेट मेडिकल किट दी
सरदारपुर। बदनावर तहसील के ग्राम भैसोला में बुधवार को प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी पीएम मित्र पार्क का भूमिपूजन करने आए थे।उक्त कार्यक्रम में सरदारपुर तहसील से 10000 से अधिक लोगों ने सहभागिता की। जनपद पंचायत सरदारपुर के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सरदारपुर तहसील की सभी 95 ग्राम पंचायतों से लोगों को के जाने की व्यवस्था की गए थी । जनपद पंचायत की सीईओ डॉ मारिषा शिंदे ने बताया जनता को कार्यक्रम स्थल पर के जाने के लिए 734 छोटे वाहन ओर 47 बड़े वाहनों की व्यवस्था की गई थी। सीईओ डॉ मारिषा शिंदे ने बताया कि इस दौरान कंट्रोल रूम बनाकर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। वहीं सीईओ डॉ मारिषा शिंदे ने बसों को चेक भी किया वही हितग्राहियों से संवाद कर पूछा कि उन्हें कोई परेशानी तो नहीं हे।
एक अनुमान के तहत कार्यक्रम में 10 हजारों से अधिक संख्या में लोग पहुंचे। महिलाएं भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में पहुंची थीं। इनके लिए प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था भी की गई। प्रशासन द्वारा प्रत्येक ग्रामीण को भोजन पैकेट के साथ ही मेडिकल कीट भी प्रदान की गई। इसके लिए बीते कई दिनों से प्रशासन द्वारा तैयारियां की गई थी। भाजपा के राजगढ़ मंडल अध्यक्ष सोहन पटेल ने बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे बताया कि देश के प्रधानमंत्री जी को सुनने के लिए सरदारपुर तहसील से हजारों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे।
सुबह से ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में वाहन पहुंच गए थे जो ग्रामीणों को लेकर भैसोला पहुंचे। मंडल अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें सुनने के लिए ग्रामीणों में एक अलग ही उत्साह नजर आया।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..