महेश पांडुरंग शेंडे की रिपोर्ट
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली मार्कंडा ( कंसोबा ) गाव में
नवनियुक्त RO के निगरानी में स्वच्छता अभियान की पहल…
अभी बारिश के मौसम में हर जगह डेंगू- मलेरिया जैसे जानलेवा बीमारी के साथ शुरू हैं । मार्कंडा ( कंसोबा ) बसस्टॉप, पाणी पिणे का बोरिंग और पास में हि भगवान नागदेवता का मंदीर हैं । गाव के लोगों के साथ बाहर गाव से भी लोगों श्रद्धा भाव से पूजा के लिए आते हैं । भगवान को जल समर्पित कर । घर वापसी में बस स्टॉप पर गाडियो के लिए राह देखते है । मंदीर, बस स्टॉप आसपास कचरा बढ़ा हुवा हैं । इस विषय में National Human Rights Commission सदस्य
” महेश पांडुरंग शेंडे ” द्वारा RO मार्कंडा ( कंसोबा ) श्री चंद्रकांत शेडमाके से संवाद होने के बाद प्रशासन के एक जिम्मेदार अधिकारी की भूमिका निभाते हुवे RFO श्री गणेश लांडगे के मार्गदर्शन में कार्यपूर्ती
वन रकक्ष कु.निलम, कु.तिमाडे , श्री मडावी आमजन के सेवा में उपलब्ध होकर कर्त्तव्य का निर्वाहन कर गाव के लोगों के समस्या का समाधान कर जिम्मेदारी निभाई । साथ ही गाव के प्रतिष्ठित नागरिक माजी PSI ज्ञानेश्वर कुमरे परिवार के साथ भक्तीभाव से नागदेवता मंदीर स्वच्छता में इस कार्यपूर्ती में महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
फ़ॉरेस्ट चौकीदार
सतिश जागरवार, रमेश आत्राम, प्रकाश सिडाम, संतोष शेडमाके
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..