Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
October 18, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

 

महेश पांडुरंग शेंडे की रिपोर्ट

 

महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली मार्कंडा ( कंसोबा ) गाव में
नवनियुक्त RO के निगरानी में स्वच्छता अभियान की पहल…
अभी बारिश के मौसम में हर जगह डेंगू- मलेरिया जैसे जानलेवा बीमारी के साथ शुरू हैं । मार्कंडा ( कंसोबा ) बसस्टॉप, पाणी पिणे का बोरिंग और पास में हि भगवान नागदेवता का मंदीर हैं । गाव के लोगों के साथ बाहर गाव से भी लोगों श्रद्धा भाव से पूजा के लिए आते हैं । भगवान को जल समर्पित कर । घर वापसी में बस स्टॉप पर गाडियो के लिए राह देखते है । मंदीर, बस स्टॉप आसपास कचरा बढ़ा हुवा हैं । इस विषय में National Human Rights Commission सदस्य
” महेश पांडुरंग शेंडे ” द्वारा RO मार्कंडा ( कंसोबा ) श्री चंद्रकांत शेडमाके से संवाद होने के बाद प्रशासन के एक जिम्मेदार अधिकारी की भूमिका निभाते हुवे RFO श्री गणेश लांडगे के मार्गदर्शन में कार्यपूर्ती
वन रकक्ष कु.निलम, कु.तिमाडे , श्री मडावी आमजन के सेवा में उपलब्ध होकर कर्त्तव्य का निर्वाहन कर गाव के लोगों के समस्या का समाधान कर जिम्मेदारी निभाई । साथ ही गाव के प्रतिष्ठित नागरिक माजी PSI ज्ञानेश्वर कुमरे परिवार के साथ भक्तीभाव से नागदेवता मंदीर स्वच्छता में इस कार्यपूर्ती में महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
फ़ॉरेस्ट चौकीदार
सतिश जागरवार, रमेश आत्राम, प्रकाश सिडाम, संतोष शेडमाके