महेश पांडुरंग शेंडे की रिपोर्ट
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली
आष्टी गाव के 5 कराटे खिलाड़ी क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित*
आष्टी:- खेलकूद एवं युवा सेवा निदेशालय, महाराष्ट्र राज्य, पुणे के अंतर्गत जिला क्रीड़ा परिषद एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय, गढ़चिरौली द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित गढ़चिरौली जिला स्तरीय शालेय कराटे प्रतियोगिता बुधवार, 1 अक्टूबर, 2025 को जिला परिषद हाई स्कूल, गढ़चिरौली में संपन्न हुई।
इस गढ़चिरौली जिला स्तरीय शालेय कराटे प्रतियोगिता में चामोर्शी तालुका का प्रतिनिधित्व करते हुए आष्टी के 13 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें से 5 कराटे खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया और नवंबर में होने वाली नागपुर क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। चयनित खिलाड़ियों में 17 वर्ष आयु वर्ग (52 किलोग्राम) में सुश्री दिव्या मल्ला गमपालवार, 19 वर्ष आयु वर्ग (44 किलोग्राम) में सुश्री सानिका दुर्गे, 52 किलोग्राम भार वर्ग में सुश्री वैष्णवी ऋषिदेव अचेवार, 64 किलोग्राम भार वर्ग में सुश्री परिधि वासुदेव तिवाड़े और 58 किलोग्राम भार वर्ग में आदेश जयंत पातर शामिल हैं।
नागपुर संभागीय शालेय कराटे प्रतियोगिता के लिए चयनित 5 कराटे खिलाड़ियों को आष्टी क्षेत्र भर से प्रशंसा और बधाई मिल रही है। आष्टी सरपंच श्रीमती बेबीताई बुरांडे, श्री छत्रपति शिवस्वराज्य बहुउद्देशीय सेवा संगठन आष्टी के अध्यक्ष पवन रामगिरकर, उपाध्यक्ष संदीप लोढल्लीवार, सचिव संदीप तिवाड़े, कोषाध्यक्ष देवा बोरकुटे, सदस्य आशीष झगड़मवार, प्रतीक रहाटे, अक्षय हनमलवार, सभी ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें गुलदस्ते देकर बधाई दी।
सभी विजेता खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय कराटे कोच कपिल मसराम, चामोर्शी तालुका खेल समन्वयक राकेश खेवले, स्कूल के प्रिंसिपल, शारीरिक शिक्षा शिक्षक और माता-पिता को दिया।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..