महेश पांडुरंग शेंडे की रिपोर्ट
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली आष्टी गाव में विजया दशमी का त्योहार धूम धाम से संपन्न
..
श्री राम मंदीर में प्रभु श्री राम की विधिवत पूजा- अर्चना कर भव्य रैंली निकलते हुवे हर साल की तरह सद्भावना और जल्लोष के साथ गाव से होकर संविधान चौक डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की भव्य प्रतिमा के सामने में जय श्री राम के नारे लगाते डी. जे के धुंद पर बस एक ही नारा गुंजे गां जय- जय श्री राम गीत पर यूवा एवं सभी श्रद्धालु आंनदमय होकर खुशी से नाचते हुवे आष्टी बाजार चौक में सामाजिक मान्यताओं नुसार रावण अधर्म अत्याचार और अन्याय का प्रतिक माना जाता है । रावण दहन कर बुराई का अंत अच्छाई की जीत की खुशी व्यतित कर विजायदशमी का त्योहार बड़े धूम- धाम से मनाया गया । इस दौरान हमेशा की तरह आमजन के सुरक्षा एवं शांतता प्रस्थापित कर महाराष्ट्र पुलिस लोकसेवा में सदैव तत्पर कर्त्तव्य का निर्वाहन कर आष्टी पुलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे के दिशानिर्देश और API श्री मदन मस्के के निगरानी में PSI संतोष पवार PSI जगताप PSIमेश्राम पुलिसकर्मी मेजर राजेश पोतराजवार, संतोष नागुलवार मोहन लांबाडे साथ ही लोगों की भीड और ट्रॉफीक सुरक्षा यातायात में निर्धारित रैली को नियंत्रण कर ट्रॉफीक अधिकारी दयाल मंडल के निगरानी में प्रताप तोगरवार, संजय राठोड, दिपाली गणवीर, गजानन घुट्टे जिम्मेदारी के साथ कर्तव्य का निर्वाहन किया
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..