महेश पांडुरंग शेंडे की रिपोर्ट
बारिश में जय माता दी के जयघोष के बीच मां शारदा की प्रतिमाएं नम आँखो से हुईं विसर्जित,
शुक्रवार को आष्टी वैन गंगा नदी के क्षेत्र में विसर्जित की गई। विसर्जन का सिलसिला शाम भरी बारिश में प्रारंभ हुआ।
विसर्जन का सिलसिला से ही कृपा रही लगातार हल्की-हल्की बारिश पंडाल में प्रतिस्थापित मां शारदा की प्रतिमाएं शाम को निकल गई। निरंतर बरसात होने के बावजूद भी विसर्जन यात्रा में श्रद्धालुओं का हुजूम देखा गया जय माता दी के जय घोष और नगाड़ों की थाप पर श्रद्धालु थीरखते नजर आए।शारदीय नवरात्र के पंचमी तिथि के दिन शुक्रवार को मां शारदा की प्रतिमाएं पंडालो में श्री संजय पंदिलवार सह परिवार के साथ विधिवत पूजन अर्चन एवं प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित की गईं थी। शारदीय नवरात्र के अलग-अलग दिनों में भक्तों ने मां शक्ति स्वरूपा के रूप में पूजन कर प्रसाद ग्रहण कराया, शुक्रवार को विसर्जन यात्रा जैसी की परंपरा रही है,
यातायात में सड़क सुरक्षा को ध्यांन में रखते हुवे प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मूर्तियां विसर्जित की गई।
शालिनता से पुरस्कृत पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे के मार्गदर्शन में पुलिस प्रशासन द्वारा
विसर्जन मार्ग को सुचारु कराया गया तथा विसर्जन वाले स्थल पर मार्ग में प्रकाश की व्यवस्था की गई थी।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..