जयपुर में बदमाशों ने एक युवक के दोनों पैरों की जांघों में दो गोलियां मारीं। कार से आए बदमाशों ने डंडे से युवक को पीटने के बाद गोलियां चलाईं। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में नाकाबंदी करवाई, लेकिन कार सवार बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।घायल बृज राज को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार शाम 7:40 बजे खोह नागोरियान थाना इलाके के कुंदनपुरा फाटक बालाजी टावर के पास हुई। घायल अपने दोस्तों के साथ सोया चाप खाने आया था, तभी कार से आए बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया।
दोस्तों के साथ सोया चाप खाना आया था
SHO (खोह नागोरिया) ओमप्रकाश ने बताया- करौली के रहने वाले बृजराज मीना के पैर में गोली लगी है। वह अपने 2 दोस्तों के साथ शनिवार रात करीब 7:45 बजे रिद्धी-सिद्धी एसबीआई के पास सोया चाप खाना आया था। सोया चाप दुकान के बाहर खड़े होने के कारण चार-पांच लड़कों ने उस पर हमला कर दिया।
देसी कट्टे से पैर में गोली मारी
ओमप्रकाश ने बताया- डंडे से मारपीट कर उसके रोड पर गिरा दिया। उसके बाद देसी कट्टे से बृजराज मीणा के पैर में गोली मार दी। खून से लथपथ हालत में चिल्लाने पर लोगों को इकट्ठा होते देखकर बदमाश भागे। हमलावर थोड़ी दूर पर खड़ी कार में बैठकर फरार हो गए।
फायरिंग कर युवक को गोली मारने की सूचना पर खोह नागोरियान थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल बृजराज को तुरंत हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट करवाया। पुलिस प्रारम्भिक जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। पुलिस फायर कर जानलेवा हमला कर भागे कार सवार बदमाशों की तलाश कर रही है।
जयपुर में बदमाशों ने एक युवक के दोनों पैरों की जांघों में दो गोलियां मारीं। कार से आए बदमाशों ने डंडे से युवक को पीटने के बाद गोलियां चलाईं। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में नाकाबंदी करवाई, लेकिन कार सवार बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।घायल बृज राज को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार शाम 7:40 बजे खोह नागोरियान थाना इलाके के कुंदनपुरा फाटक बालाजी टावर के पास हुई। घायल अपने दोस्तों के साथ सोया चाप खाने आया था, तभी कार से आए बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया।
दोस्तों के साथ सोया चाप खाना आया था
SHO (खोह नागोरिया) ओमप्रकाश ने बताया- करौली के रहने वाले बृजराज मीना के पैर में गोली लगी है। वह अपने 2 दोस्तों के साथ शनिवार रात करीब 7:45 बजे रिद्धी-सिद्धी एसबीआई के पास सोया चाप खाना आया था। सोया चाप दुकान के बाहर खड़े होने के कारण चार-पांच लड़कों ने उस पर हमला कर दिया।
देसी कट्टे से पैर में गोली मारी
ओमप्रकाश ने बताया- डंडे से मारपीट कर उसके रोड पर गिरा दिया। उसके बाद देसी कट्टे से बृजराज मीणा के पैर में गोली मार दी। खून से लथपथ हालत में चिल्लाने पर लोगों को इकट्ठा होते देखकर बदमाश भागे। हमलावर थोड़ी दूर पर खड़ी कार में बैठकर फरार हो गए।
फायरिंग कर युवक को गोली मारने की सूचना पर खोह नागोरियान थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल बृजराज को तुरंत हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट करवाया। पुलिस प्रारम्भिक जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। पुलिस फायर कर जानलेवा हमला कर भागे कार सवार बदमाशों की तलाश कर रही है।
More Stories
गुरु और वीर का गौरव–सम्मान
अर्जुन भगवान के विश्वरूप का दर्शन करके अत्यंत विस्मित एवं विनीत भाव से निवेदन करता है कि — “हे प्रभो!
इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है।