एक शाम श्री ॐ बन्ना एवं जमुवाय माता जी के नाम!
आज उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जी ने विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के नया खेड़ा में आयोजित श्री ॐ बन्ना की पंचम विशाल भजन संध्या में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
श्री ॐ बन्ना के प्रति जनआस्था का यह अद्भुत स्वरूप यह सिद्ध करता है कि जब श्रद्धा और संस्कृति एक साथ चलती हैं, तो समाज में सकारात्मकता और सौहार्द्र की नई लहर जन्म लेती है।
इस अवसर पर आयोजक श्री संदीप सिंह जी पचलंगी, सुरेंद्र सिंह राजपुरा संरक्षक श्री मोनू जी पंडित, श्री रविंद्र जी यादव, मंडल अध्यक्ष श्री राकेश जी अग्रवाल, श्री माल सिंह जी शेखावत, श्री जयंत जी कुमावत, अरविन्द सोनी पार्षदगण, माताएं-बहनें, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक शाम श्री ॐ बन्ना एवं जमुवाय माता जी के नाम!
आज उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जी ने विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के नया खेड़ा में आयोजित श्री ॐ बन्ना की पंचम विशाल भजन संध्या में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
श्री ॐ बन्ना के प्रति जनआस्था का यह अद्भुत स्वरूप यह सिद्ध करता है कि जब श्रद्धा और संस्कृति एक साथ चलती हैं, तो समाज में सकारात्मकता और सौहार्द्र की नई लहर जन्म लेती है।
इस अवसर पर आयोजक श्री संदीप सिंह जी पचलंगी, सुरेंद्र सिंह राजपुरा संरक्षक श्री मोनू जी पंडित, श्री रविंद्र जी यादव, मंडल अध्यक्ष श्री राकेश जी अग्रवाल, श्री माल सिंह जी शेखावत, श्री जयंत जी कुमावत, अरविन्द सोनी पार्षदगण, माताएं-बहनें, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Priyanka Mali news reporter
More Stories
गुरु और वीर का गौरव–सम्मान
अर्जुन भगवान के विश्वरूप का दर्शन करके अत्यंत विस्मित एवं विनीत भाव से निवेदन करता है कि — “हे प्रभो!
इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है।