कटनी के विकास को लेकर आम जन की बैठक — संघर्ष की रूपरेखा तैयार
जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा — अब विकास की दिशा में ठोस कदम जरूरी
कटनी शहर के विकास, जनसमस्याओं और मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर कटनी का विकास एवं संघर्ष ग्रुप की बैठक शनिवार 25 अक्टूबर की शाम 4 बजे इंडियन कॉफी हाउस में आयोजित की गई।
बैठक में शहर के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक में पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती अलका जैन, राजेश नायक सौरभ, वेंकटेश गौर, अजय सरावगी, मौसूफ अहमद बिट्टू, बिंदेश्वरी पटेल, विष्णु बलेचा, आशीष कंदेले, पूर्व पार्षद अभिषेक ताम्रकार, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सोनी, पूर्व पार्षद पवन यादव, दिलीप चावला, नारायण गुप्ता, अमित तिवारी, मनोज निगम, विपिन गुप्ता, राकेश मोर, राजय रजक सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
शहर की मूलभूत आवश्यकताओं पर रखे गए सुझाव
बैठक में शहर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।
इनमें नवीन गर्ल्स कॉलेज मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने, छायादार ठहराव व महिला ड्राइवर सुविधा, कटनी में रेलवे वाशिंग पिट की स्थापना, गोल बाजार रामलीला मैदान में ऑडिटोरियम निर्माण, तथा पूर्व घोषित रिंग रोड के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग प्रमुख रही।
इसके अतिरिक्त शहर के खाली पड़े भवनों — साधुराम स्कूल, गुलाबचंद स्कूल, द्वारका भवन, तहसील कार्यालय आदि — का उपयोग पार्किंग या सामुदायिक उपयोग हेतु करने,
कटनी में सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों के लिए स्थायी मैदान आरक्षित करने,
नई आवासीय कॉलोनियों व व्यावसायिक परिसरों का निर्माण,
तथा कटनी नदी के घाटों (गाटरघाट, मोहन घाट, मसुरहा घाट) के सौंदर्यीकरण की मांग पर भी सहमति बनी।
बैठक में यह भी प्रस्ताव रखा गया कि शहर के सभी स्कूलों की छुट्टी के समय में 15 से 20 मिनट का अंतर रखा जाए, ताकि ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
शहर के विकास में राजनीति नहीं, एकजुटता जरूरी’
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री अलका जैन और वरिष्ठ पार्षद मौसूफ अहमद बिट्टू ने कहा कि “कटनी का विकास किसी एक व्यक्ति या दल का मुद्दा नहीं, बल्कि शहर के हर नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर शहर हित में कार्य करना चाहिए।”
मेडिकल कॉलेज के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू
बैठक में बिंदेश्वरी पटेल ने शासकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की।
सभी उपस्थित सदस्यों ने हस्ताक्षर कर इस मांग का समर्थन किया और कहा कि कटनी जिले की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा कराने के लिए एकजुट होकर संघर्ष किया जाएगा।
शहर हित में संघर्ष जारी रहेगा
अंत में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कटनी का विकास एवं संघर्ष ग्रुप आने वाले समय में शहर की विकास योजनाओं, जनसुविधाओं और लंबित परियोजनाओं को लेकर शासन-प्रशासन के समक्ष अपनी आवाज़ मजबूती से उठाएगा।

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग