लोकेशन और भेष बदलकर पुलिस से छिपता रहा आरोपित

गोविंदगढ़ के ग्राम बागड़ों,का बास में व्यापारी पर फायरिंग कर नकदी लूटने के मामले में फरार मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपाधीक्षक राजेश जांगिड़ ने बताया कि हाबू का बास निवासी गिरधारीलाल गढ़वाल की बागड़ों का बास स्टैण्ड पर किराना व सब्जी की दुकान है। 9 अगस्त की रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। रास्ते में रोजा वाली ढाणी के पास कार सवार बदमाशों ने बाइक की साइड दबाई और फायरिंग कर नकदी लूट ले गए थे। घटना के ब्राद पुलिस ने व्यापारी की लाइव लोकेशन साझा करने वाले हाबू का बास निवासी विकास गढ़वाल और बागड़ों का बास निवासी विकास रोज को गिरफ्तार किया था। इनसे वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की थी। वहीं नांगल कलां निवासी चन्द्रदेव उर्फ बिट्टू, छोटा गुढ़ा निवासी जयप्रकाश उर्फ जेपी और खेड़ा वाली ढाणी (उदयपुरिया)गोविंदगढ़ पुलिस की गिरफ्त में आरोपित ।निवासी विकास जाट को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। थानाधिकारी बिनोद सांखला ने बताया कि व्यापारी पर फायरिंग करने का आरोपित नागेन्द्र बेनीवाल निवासी जाट की सराय, हिंडौन सिटी (जिला करौली) पर पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार लोकेशन, फोन नंबर और भेष बदल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बुधवार को जयपुर से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
लोकेशन और भेष बदलकर पुलिस से छिपता रहा आरोपित
गोविंदगढ़ के ग्राम बागड़ों,का बास में व्यापारी पर फायरिंग कर नकदी लूटने के मामले में फरार मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपाधीक्षक राजेश जांगिड़ ने बताया कि हाबू का बास निवासी गिरधारीलाल गढ़वाल की बागड़ों का बास स्टैण्ड पर किराना व सब्जी की दुकान है। 9 अगस्त की रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। रास्ते में रोजा वाली ढाणी के पास कार सवार बदमाशों ने बाइक की साइड दबाई और फायरिंग कर नकदी लूट ले गए थे। घटना के ब्राद पुलिस ने व्यापारी की लाइव लोकेशन साझा करने वाले हाबू का बास निवासी विकास गढ़वाल और बागड़ों का बास निवासी विकास रोज को गिरफ्तार किया था। इनसे वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की थी। वहीं नांगल कलां निवासी चन्द्रदेव उर्फ बिट्टू, छोटा गुढ़ा निवासी जयप्रकाश उर्फ जेपी और खेड़ा वाली ढाणी (उदयपुरिया)गोविंदगढ़ पुलिस की गिरफ्त में आरोपित ।निवासी विकास जाट को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। थानाधिकारी बिनोद सांखला ने बताया कि व्यापारी पर फायरिंग करने का आरोपित नागेन्द्र बेनीवाल निवासी जाट की सराय, हिंडौन सिटी (जिला करौली) पर पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार लोकेशन, फोन नंबर और भेष बदल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बुधवार को जयपुर से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

More Stories
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर सोशल मीडिया टीम ने उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाक़ात की सोशल मीडिया टीम के द्वारा लगातार किये गए कार्यो की दिया
श्री करणी द्वितीय महोत्सव वार्ड नंबर 5 रोड नंबर 17 विश्वकर्मा श्री राम नगर कॉलोनी करणी पथ पर, कॉलोनी वासियों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया,
इनर व्हील क्लबऑफ झाबुआ शक्ति के सदस्यों द्वारा माधवपुर स्कूल में 120 स्वेटर वितरित किए गए