कटनी से संदीप शर्मा न्यूज़ 24×7 इंडिया
हरदोई में 25 वर्षीय युवक आकाश चौधरी लापता — परिवार परेशान, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की
लोकेशन: हरदोई (उत्तर प्रदेश)
हरदोई जिले के थाना सुरसा क्षेत्र के ग्राम बर्राडाल सिंह, बम्हना खेड़ा निवासी आकाश चौधरी (आयु 25 वर्ष) बीते 6 नवंबर 2025 से लापता हैं। परिजनों ने बताया कि आकाश गुरुग्राम (हरियाणा) से अपने घर आने के लिए निकला था, लेकिन अब तक वापस नहीं पहुँचा।
परिजनों के अनुसार, आकाश चौधरी निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन, दिल्ली तक पहुँचा था। उसने दोपहर 3:20 बजे परिवार से वीडियो कॉल पर बातचीत की थी और बताया था कि वह स्टेशन के बाहर रेहड़ी वालों के पास है।
बाद में जानकारी मिली कि वह “मुस्कान फास्ट फूड” नामक रेहड़ी के पास था, जहाँ मौजूद एक व्यक्ति दीपू (मोबाइल नं. 9629805839) ने घर पर कॉल करवाया था। दीपू ने बताया कि उस समय आकाश कुछ अजीब-अजीब बातें कर रहा था।
इसके बाद से आकाश से कोई संपर्क नहीं हो पाया। परिवार ने अपने स्तर पर खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
🔹 गुमशुदा व्यक्ति का विवरण:
नाम: आकाश चौधरी
आयु: 25 वर्ष
कद: लगभग 5 फीट 10 इंच
रंग: सावला
शारीरिक बनावट: पतला
चेहरा: गोल
वेशभूषा: सफेद रंग की “SIS Security Guard” यूनिफॉर्म की शर्ट, पैरों में जूते
मोबाइल नंबर: 7581853729
IMEI नंबर: 869657066240430 / 869657066240422
मानसिक स्थिति: दिमागी रूप से अस्वस्थ बताया गया है
परिजनों की तहरीर पर थाना हज़ा में गुमशुदगी दर्ज की गई है। मामले की जांच एएसआई दीपक (नं. 4516/SE) को सौंपी गई है।
गुमशुदा व्यक्ति की खोज के लिए ZipNet पोर्टल पर भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग