ब्रेकिंग बीजापुर
Megha jumde
ग्राम पुतकेल, थाना बासागुड़ा:
रात लगभग 8:30 बजे गांव में सनसनीखेज वारदात सामने आई।
अज्ञात 3–4 व्यक्तियों ने पुतकेल निवासी धरमा सोयाम (पिता– बुच्चा), उम्र 60 वर्ष की कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर हत्या कर दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके के लिए रवाना।
थाना बासागुड़ा पुलिस ने बताया—
“सूचना की तस्दीकी की जा रही है, तस्दीकी उपरान्त विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।”
इलाके में दहशत का माहौल, पुलिस जांच जारी।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां