ग्वालियर -:
ऑपरेशन मुस्कान अभियान थाना झाँसी रोड़ ग्वालियर*















आज श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री धर्मवीर सिंह के निर्देशन में और श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व) सुश्री विदिता डागर के मार्ग दर्शन में थाना झाँसी रोड़ ग्वालियर के क्षेत्रअंतर्गत झुग्गी झोंपडी गरीब बस्ती में शिक्षण संस्थान चलाने वाले सेवार्थ जन कल्याण समिति के छात्र छात्रों और स्टाफ के महिलाओं एवम बच्चों को जागरूक करने हेतु ऑपरेशन मुस्कान के तहत मौनी बाबा आश्रम कैंसर पहाड़िया पर आयोजन किया गया
*जिसमें उन्हें कम उम्र की लड़कियों की शादी न करने,कम उम्र के बच्चों के घर से भागने और उनकी देख रेख करने संबंधी जानकारियाँ दी गईं, गुड टच- बेड टच, सायबर अपराधों के बारे में जानकारी तथा सायबर हेल्पलाइन नम्बर 1930, पुलिस का हेल्पलाइन नम्बर -112, चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर- 1098, महिला हेल्पलाइन नम्बर- 1090 की जानकारी दी गयी*
कार्यक्रम में करीबन 250 छात्र – छात्राएँ शिक्षक स्टाफ सहित महिला पुरुष शामिल हुए।
*छात्रों ने अतिथियों का स्वागत प्राकृतिक हाथ से बने हुए बुकें देकर किया*
*कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्मान स्वरूप शीतकालीन वस्त्र एवं उपस्थित समस्त बच्चों को स्वल्पाहार आवंटित किया गया*
*सेवार्थ जनकल्याण समिति नाका चंद्रवड़नी, मांडरे की माता, नीडम, सिकंदरा कंपू सहित जिला भिंड और झांसी उत्तर प्रदेश में अपनी शालाएं एवं खेलकूद प्रतयोगिता निशुल्क संचालित करती है*
*कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान, थाना प्रभारी झाँसी रोड़ निरीक्षक शक्ति सिंह यादव, उनि आशीष शर्मा, आर. श्याम, आर. रामवीर सहित सेवार्थ जनकल्याण समिति के श्री ओमप्रकाश दीक्षित जी, श्री राकेश पांडे श्री राकेश श्रीवास्तव श्री मनोज पांडे श्री मनोहर लाल, श्री पवनदीक्षित सहित अन्य स्टाफ की उपस्थिति एवं सराहनीय योगदान रहा*
ग्वालियर से दीपक सिंह गुर्जर की रिपोर्ट
मो. 7067789332

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां