नाबालिक हिंदू लड़की के साथ मुस्लिम युवक ने किया छेड़छाड़,मामला दर्ज
जिले के मड़वास थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां एक नाबालिक हिंदू लड़की के साथ लगभग 50 वर्षीय युवक ने छेड़छाड़ किया है नाबालिक ने अपने परिजनों के साथ रिपोर्ट लिखाने मड़वास थाना पहुंची रिपोर्ट लिखवाते हुए नाबालिक
ने बताई की शासकीय महाविद्यालय मड़वास में BA की प्रथम वर्ष में पढ़ाई करती हूं,कॉलेज से लौटते हुए पीड़िता ने बताया की आज समय सुबह करीबन 10.00 बजे मडवास कलेज गई थी। करीबन 12.00 बजे कॉलेज से वापस घर जा रही थी जैसे ही महवास बाजार में बबलू खान की दुकान के सामने पहुंची तो उसके द्वारा बोला गया की
यहां आओ तब में मना की बोली कि घर जा रही हूँ. तो बोले कि मैं, तुम्हारे पापा को पहचानता हूँ, आओ सामान ले लो तब मैं उनकी दुकान में गई तो बोले कि अंदर जाकर जो सामान लेना है तो ले लो तो मैं बोली कि मुझे कोई सामान नहीं लेना है, तब बबलू खान मेरा हाथ पकड़ कर मुझे जबरदस्ती अंदर ले गया और मुझे गलत तरीके से छूने लगा तब में, उन्हें ऐसा करने से मना की तो मेरा मोबाइल मेरे हाथ से छुडाकर प्लाइट मोड़ में डाल दिये, उसके बाद में अपना
मोबाइल छुडाकर बाहर भाग कर आई और अपने भाई को सूचना दी तब मेरा भैया मेरी को लेकर मड़वास आया तब मैं घटना की सारी बात अपनी मम्मी और भैया को बताई उसके बाद अपने भैया और मम्मी के साथ ही चौकी रिपोर्ट करने आई हूं.
आपको बता दें की बबलू खान खाद बीज के साथ जनरल आइटम की दुकान रखा हुआ है, मड़वास थाना में आरोपी पर धारा 173 बी एन एस एस के तहत
भारतीय न्याय सहिता (बी एन एस) 2023.74 भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 75(1)(1),भारतीय न्याय संहिता (वी एन एस), 2023 127(2),लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण bns 7,अधिनियम, 2012 लैंगिक अपराधों से बालकों का सरंक्षण 5,अधिनियम, 2012 बीएनएस की धारा 8 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां