गड़बड़ घोटाला सरपंच पति आशा मनोज कोल के द्वारा बहोरीबंद ग्राम पंचायत सलैया में फर्जी बिल लगा निकाला जा रहा अवैध पैसा
कटनी जिले के तहसील बहोरीबंद के ग्राम पंचायत सलैया में पति सरपंच की मनमानी थमने का नाम ही नहीं ले रही है पंचायत दर्पण में चार बिल का नंबर बस बदल कर एक ही सामग्री का बिल चार बार बिल लगा कर अवैध रूप से सरकारी बिल लगा कर सरकारी पैसा का दुरू उपयोग कर अपना जेब गरम कर सरकार को चूना लगाने का कार्य किया जा रहा है सरपंच पति आशा मनोज कोल के द्वारा अवैध
रूप से बिल लगा सरकारी खजाना खाली किया जा रहा है मगर जिला प्रशासन का इस ओर ध्यान तक नहीं है सरपंच पति ओर सचिव की मिलीभगत से सरकारी खजाने को खाली किया जा रहा है ओर जिम्मेदार जिला प्रशासन के अधिकारी चुप्पी शाधे बैठे रहते है सरपंच पति आशा मनोज कोल के द्वारा चार
बार एक ही बिल की सामग्री को 24000 हजार का गमन कर लिया गया चना, चिरोंजी दाना, बूँदी लड्डू, मुरमुरा, नारियल अगरबत्ती, ईनाम सामग्री, पेन कॉपी का श्री राम किराना जनरल स्टोर्स कुआ का बिल लगा कर अवैध रूप से सरकारी खजाना की लौट सरपंच पति आशा मनोज कोल द्वारा की जा रही है
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया सचिव और सरपंच पति की मिलीभगत से की गई है तथा सरकारी धन का गलत उपयोग किया गया है। ग्रामीणों के अनुसार, मामले की शिकायतों के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे नाराज़गी बढ़ती जा रही है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग