20/11/2025 को, महात्मा ज्योतिबा फुले हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज आष्टी में अलग-अलग को-करिकुलर एक्टिविटीज़ के लिए एक प्राइज़ डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी हुई, जिसमें स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इस मौके पर, प्रोग्राम की अध्यक्षता महात्मा ज्योतिबा फुले हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज आष्टी के प्रिंसिपल किशोर पचभाई ने की, और चीफ गेस्ट भाग्यश्री जगताप, PSI पुलिस स्टेशन, आष्टी, महात्मा ज्योतिबा फुले आर्ट कॉलेज, आष्टी के प्रिंसिपल डॉ. संजय फुलझेले, साथ ही फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के हेड डॉ. श्याम कोरडे, सुपरवाइजर घाटबंधे और दूसरे बड़े लोग थे। सबसे पहले, बड़े लोगों ने माँ सरस्वती की पूजा की। उसके बाद, क्लास VIII के स्टूडेंट्स ने एक प्यारा वेलकम सॉन्ग गाया। साथ ही, संदीप पोरेड्डीवार ने इंट्रोडक्शन दिया। इसमें तीन कॉम्पिटिशन हुए, राखी बनाना, हिंदी दिवस पर कविता सुनाना और टीचर्स डे के मौके पर स्टूडेंट्स का स्कूल सेल्फ-गवर्नेंस। स्टूडेंट्स ने इन अलग-अलग कॉम्पिटिशन में जोश के साथ हिस्सा लिया। इसमें स्टूडेंट्स को दो ग्रुप में बांटा गया था, मिडिल सेक्शन और हाई स्कूल सेक्शन। इसमें से मिडिल सेक्शन और हाई स्कूल सेक्शन से 12-12 विनर चुने गए। कुल 24 विनर स्टूडेंट्स को मेहमानों ने इनाम दिए। इस मौके पर गाइड करते हुए PSI भाग्यश्री जगताप ने कहा कि स्टूडेंट्स को सभी खेल मे ज़्यादा से ज़्यादा हिस्सा लेना चाहिए। समाज मे अपने अस्तिव के लिये संघर्ष जरुरी हैं l जिससे आज वो जिम्मेदार पद पर रहकर कर्तव्य निभा रहे हैं l स्कुल के छात्र और युवा के लिये प्रेरणादायी उदाहरणं स्थापित कर उज्वल भविष्य के लिये शुभकामना दी l
इस मौके पर कला महाविद्यालय आष्टी के प्रिंसिपल डॉ. संजय फुलझेले ने भी स्टूडेंट्स को गाइड किया। प्रोग्राम में स्कूल टीचर अंजलि कोडमलवार, नंदा मिलमिले टीचर सुशील अवसरमोल, वेंकटरमन पोलोजी, अनिल पिसे, श्रीनिवासन वेणमपल्ली, राजेशमम्बिलप्पु, विनोद भुरसे, जूनियर क्लर्क राजेश्वर बरलावार, सैनिक लक्ष्मण दुरशेट्टी, बंडू दड़जाम, योगेश दिवातेवार और बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स शामिल हुए। प्रोग्राम को मंतेश रत्नावर ने मॉडरेट किया और नंदा मिलमिले ने धन्यवाद दिया।



More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां