महेश पांडुरंग शेंडे की रिपोर्ट
ऑल महाराष्ट्र वुशु एसोसिएशन ने धुले डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन के साथ मिलकर 17 से 20 नवंबर 2025 तक स्टेट लेवल वुशु जूनियर ग्रुप बॉयज़ एंड गर्ल्स चैंपियनशिप टूर्नामेंट का आयोजन किया था। इस टूर्नामेंट में डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफि सर ऑफिस, चंद्रपुर ने मिलकर वुशु ट्रेनिंग सेंटर, पुलिस फुटबॉल ग्राउंड, चंद्रपुर, फाइट का आयोजन किया था। अंडर-17 ग्रुप में करण यादव, कार्तिक पंधारे, समायरा स्वामी और अंडर-14 ग्रुप में चिराग शाह, मंगेश पोपटकर ने चंद्रपुर डिस्ट्रिक्ट को रिप्रेजेंट किया और मेडल जीते। इन सभी प्लेयर्स ने शानदार परफॉर्म करते हुए 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज़ मेडल जीते। बॉयज़ में चिराग शाह और समायरा स्वामी ने गोल्ड मेडल जीतकर आने वाले नेशनल कॉम्पिटिशन में अपनी जगह पक्की की। आदित्य मडावी ने इस टूर्नामेंट में टीम कोच के तौर पर चंद्रपुर डिस्ट्रिक्ट को रिप्रेजेंट किया। ऊपर बताए गए सभी मेडल जीतने वाले प्लेयर्स की डिस्ट्रिक्ट में तारीफ हो रही है। पोस्ट पाने वाले सभी प्लेयर्स को माननीय द्वारा बधाई दी गई। डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री अविनाश पुंड, रिज़र्व पुलिस इंस्पेक्टर श्री नवघरे सर पुलिस हेडक्वार्टर चंद्रपुर। खास बात यह है कि डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अलग-अलग स्पोर्ट्स फैसिलिटी बनाने के लिए रेनोवेशन का काम चल रहा है और अभी सभी खिलाड़ी माननीय पुलिस सुपरिटेंडेंट साहब के सहयोग से पुलिस फुटबॉल ग्राउंड में बने ट्रेनिंग सेंटर में प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्होंने सहयोग की भावना से यह ट्रेनिंग सेंटर जगह दी। इसका बड़ा नतीजा खिलाड़ियों के मेडल हैं।
इस ख़ुशी के अवसर पर
डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर ऑफिस के सभी अधिकारियों, चंद्रपुर डिस्ट्रिक्ट वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट, अंतराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट श्री विनय बोढे, श्री रवि मुक्के साथ ही प्रशिक्षण केंद्र की मार्गदर्शक नॅशनल गोल्ड मेडलिस्ट प्रीती बोरकर और माता – पिता सफलता का श्रेय दिया जाता है।



More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां