झाबुआ से_अमित सिंह जादौन _
शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा रेड रिबन क्लब और इनर वील क्लब झाबुआ शक्ति झाबुआ के सयुक्त तत्वाधान में सर्वाइकल कैंसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अंजना सोलंकी ने की तथा मुख्य अतिथि और वक्ता डॉक्टर सविता यादव स्त्री रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय झाबुआ थी।सर्वप्रथम अतिथियों ने माता सरस्वती जी का पूजन और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हुए डॉक्टर मैडम ने कहा सावधानी और समय पर जांच करने से हम इस बीमारी से बच सकते है।आज महिलाओं और युवतियों में ये बीमारी तेजी से फैल रही है जिसके लिए जागरूक रहने की आवश्यकता है बीमारी के लक्षण बताते हुए कहा कि यदि आपको ऐसे कोई लक्षण दिखते है तो तुरंत चिकित्सक परामर्श ले और स्क्रीनिंग कराए साथ ही 9से 14 साल की बच्चियों को इसका वैक्सीन लगाए जिससे बीमारी से बचा जा सकता है माहवारी के समय सफाई का ध्यान देने की बात कही और सही उम्र में विवाह तथा गर्भ धारण करने के विषय में बताया।महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉक्टर प्रीति त्रिपाठी ने छात्राओं को जागरूक रहने की सलाह दी और कहा यदि मैडम की बताए गए कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत चिकित्सक के पास जा कर जांच कराए और ये जानकारी अपने घर परिवार में भी साझा करे।इनर वील क्लब की प्रेसिडेंट डॉक्टर शैलू बाबेल ने इनर वील क्लब के कार्यप्रणाली के बारे में बताया और कहा जो छात्राये सर्वाइकल कैंसर का वैक्सीन लगवाना चाहती है वो आगे आए इनर वील क्लब की तरफ से मुफ्त में उनको वैक्सीन के दोनों डोज मुफ्त में लगाए जाएंगे।जो कि बाजार में ४००० रुपए तक उपलब्ध हैं।कार्यक्रम में डॉक्टर ऋद्धि माहेश्वरी ,इनर वील क्लब झाबुआ शक्ति की अध्यक्ष डॉक्टर शैलू बाबेल डॉक्टर ,हंसा कोठारी,निकी जैन डॉक्टर मुक्ता त्रिवेदी,,परी गादिया आरती कटारिया,निधिता रूनवाल,निधि रूनवाल,स्वीटी पाठक और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।


More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर सोशल मीडिया टीम ने उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाक़ात की सोशल मीडिया टीम के द्वारा लगातार किये गए कार्यो की दिया
श्री करणी द्वितीय महोत्सव वार्ड नंबर 5 रोड नंबर 17 विश्वकर्मा श्री राम नगर कॉलोनी करणी पथ पर, कॉलोनी वासियों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया,