महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरो
शालिनता से पुरस्कृत आष्टी पुलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे के निर्देशानुसार हुए
अवैध गतीविधियो क्रम में तेजतर्रार और सख्त अधिकारी के रूप में पहचान रखने वाले पोलीस निरीक्षक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखना, अपराध और नशीले पदार्थों के कारोबार पर कड़ा शिकंजा कसना तथा आमजन की फरियाद को नियमित गति से निस्तारित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। झिरो टोलारन्स नीती के तहत उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि, अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। नदीघाट से होने वाले अवैध धंदे शराब और तंबाखू पर रोक लगाना सबसे बड़ी चुनौती हैं l समय रहते लोगो द्वारा जन- जागृती कर प्रतिबंधीत कार्यवाई मांग होनी चाहिये l नशा करके गाडी चलाना ट्रॉफीक नियमो का पालन न करना जिससे दुर्घटना की संभावना बढ रही हैं l आमजन के हित मे सडक सुरक्षा के साथ- महिला सुरक्षा मे प्रावधान रखते हुवे पुलिस प्रशासन द्वारा दिन-रात निरंतर पेट्रोलिंग जारी हैं l जिससे लोगो सुरक्षित महसूस कर रहे हैं l
साल की समाप्ती का जस्न के लिये अभी से शराब- तंबाखू जैसे नशिले पदार्थ की गतिवीधी की संख्या बढ रही हैं lक्षेत्र में इसकी व्यापक चर्चा है।
इस पहल के चलते
अपनी कुशल कार्यशैली और सख्ती के लिए मशहूर हैं। उनके थाना क्षेत्र में अपराधियों के बीच खौफ और आमजन के दिलों में सुरक्षा की भावना बढ़ने की उम्मीद जग रही है।

More Stories
रांची के मोरहाबादी मैदान में JSSC द्वारा आयोजित CGL परीक्षा में चयनित 1,910 अभ्यर्थियों के ऐतिहासिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह संपन्न हुआ
गडचिरोली पोलीस फोर्स के कर्तव्यदक्ष SP श्री निलोत्पल, कर्तव्यनिष्ठ SDPO श्री अजय कोकाटे और शालिनाता से पुरस्कृत श्री विशाल काळे द्वारा नये साल की शुरुवात मे जनता को संदेश.
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर सोशल मीडिया टीम ने उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाक़ात की सोशल मीडिया टीम के द्वारा लगातार किये गए कार्यो की दिया