स्पा सेंटरों पर पुलिस की छापेमार कार्रवाई, अवैध गतिविधियों का कोई मामला नहीं मिला
कटनी। शहर में स्थित विभिन्न स्पा सेंटरों पर मंगलवार को पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की। यह कार्रवाई उन सूचनाओं के आधार पर की गई थी, जिनमें कुछ व्यक्तियों — जिन्हें स्थानीय स्तर पर ‘तथाकथित पत्रकार’ बताया जा रहा है — द्वारा स्पा संचालकों पर अवैध व अनैतिक गतिविधियाँ संचालित करने का आरोप लगाया गया था।
पुलिस की टीमों ने शहर एवं उपनगरीय क्षेत्रों के आधा दर्जन से अधिक स्पा सेंटरों में एक साथ दबिश दी। जांच के दौरान किसी भी केंद्र पर अनैतिक या अवैध गतिविधियाँ नहीं पाई गईं। साथ ही, सभी स्पा सेंटरों के रिकॉर्ड व्यवस्थित और नियमों के अनुरूप मिले।
कार्रवाई के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर कई टीमें बनाकर पूरे अभियान को अंजाम दिया गया। “सभी स्पा सेंटरों की बारीकी से जांच की गई, लेकिन कहीं भी संदिग्ध या अवैध गतिविधि नहीं पाई गई,” उन्होंने कहा।
सूत्रों के अनुसार, कुछ स्पा संचालकों ने इससे पहले शिकायत की थी कि उन्हें कुछ लोग पत्रकार बताकर विभिन्न प्रकार के दबाव एवं कथित ब्लैकमेलिंग का प्रयास कर रहे थे। इसी पृष्ठभूमि में पुलिस ने यह कार्रवाई की थी

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग