ऑनलाइन गेम की लत से बिगड़ रही नई पीढ़ी, अभिभावक व प्रशासन की लापरवाही पर उठ रहे सवाल
कटनी। जिले में ऑनलाइन गेम्स का बढ़ता क्रेज युवाओं के भविष्य पर गंभीर असर डाल रहा है। कम उम्र में स्मार्टफोन हाथ में आते ही बच्चे पढ़ाई से दूर होकर घंटों मोबाइल स्क्रीन पर जमे रहते हैं। ऑनलाइन गेम्स की बढ़ती लत न केवल उनकी मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल रही है बल्कि कई बच्चे गलत संगत और गलत रास्तों की ओर भी बढ़ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, कई मामलों में बच्चों ने गेम की लत के चलते तनाव झेला है, पढ़ाई में पिछड़ गए हैं और कुछ तो जानलेवा कदम तक उठा चुके हैं। इसके बावजूद घरों में माता-पिता बच्चों पर पर्याप्त निगरानी नहीं रख पा रहे। ज्यादा व्यस्तता, लापरवाही और बच्चों को शांत रखने के लिए फोन थमा देने की आदत गंभीर समस्या बनती जा रही है।

विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों के कोमल दिमाग पर लगातार स्क्रीन और हिंसात्मक गेम्स का गहरा असर पड़ता है। वहीं अभिभावकों की अनदेखी से यह समस्या और विकराल हो रही है।
स्थानीय जागरूक नागरिकों ने मध्यप्रदेश सरकार से मांग की है कि ऑनलाइन गेम्स पर सख्त नियंत्रण और कुछ गेम्स पर प्रतिबंध लगाया जाए। साथ ही स्कूलों और समाज में जागरूकता अभियान चलाकर बच्चों को डिजिटल लत से बचाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएँ।
कटनी में बढ़ते इस चिंताजनक ट्रेंड ने अभिभावकों और प्रशासन दोनों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर समय रहते नियंत्रण नहीं किया गया, तो यह डिजिटल लत आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए बड़ा खतरा बन सकती है।

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग