—
कटनी | सांसद खेल महोत्सव के तहत शतरंज टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ
कटनी में सांसद खेल महोत्सव के तत्वाधान में शतरंज टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ मंगलम गार्डन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद वी.डी. शर्मा रहे। टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, कटनी शतरंज संघ के अध्यक्ष जे.पी. निषाद, डॉ. खम्परिया, सुनील उपाध्याय, पीतांबर टोपनानी, शशांक श्रीवास्तव, रामरतन पायल, पार्षद जयनारायण निषाद, मृदुल द्विवेदी, अंकिता तिवारी, सचिन तिवारी सहित अनेक गणमान्य अतिथि मंचासीन रहे।
टूर्नामेंट में करीब 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों के साथ उनके माता-पिता, सैकड़ों युवा एवं वरिष्ठ नागरिक भी मौजूद रहे, जिससे आयोजन का माहौल उत्साहपूर्ण बन गया।

—
संचालन कर रहे श्याम निषाद ने बताया कि कटनी शतरंज संघ के निरंतर प्रयासों से सांसद खेल महोत्सव में शतरंज को शामिल किया गया है। इसके लिए पूरे शतरंज संघ और कटनी के शतरंज खिलाड़ियों ने सांसद वी.डी. शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया।

—
मुख्य अतिथि सांसद वी.डी. शर्मा ने खिलाड़ियों की उपस्थिति और खेल के प्रति उनकी सक्रियता को देखकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कटनी शतरंज संघ एवं आयोजन से जुड़े सभी सदस्यों, विशेष रूप से श्याम निषाद की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
–—
पूरे टूर्नामेंट में चीफ आर्बिटर शिखा पल्टा, आर्बिटर वंदना गेलानी, सी.बी.एस. अहिरवार, गोल्ड मेडलिस्ट मोनिका निषाद, मंगलम गार्डन की डायरेक्टर शशि निषाद, हर्षित श्रीवास्तव, शेखर वर्मा, हार्दिक बर्मन, दुर्गेश चौधरी, अखिलेश दहिया सहित कटनी शतरंज संघ की पूरी टीम मौजूद रही।

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग