शशांक गुप्ता बने प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के उपाध्यक्ष
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया संगठन में सक्रिय और प्रभावशाली भूमिका निभा रहे शशांक गुप्ता ‘गोलू’ को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया में महासचिव पद पर कार्यरत शशांक गुप्ता को उनके बेहतर कार्य, निरंतर सक्रियता और संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर प्रदेश उपाध्यक्ष (सोशल मीडिया) पद पर नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही संगठन ने उन पर भरोसा जताते हुए रीवा एवं सतना जिलों का प्रभारी भी नियुक्त किया है। उनकी इस नियुक्ति से क्षेत्रीय स्तर पर सोशल मीडिया को और अधिक मजबूती मिलने की उम्मीद है।
शशांक गुप्ता की यह पदोन्नति न केवल उनके कार्यों की सराहना है, बल्कि यह युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने की कांग्रेस की नीति को भी दर्शाती है। उनके समर्थकों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इस नियुक्ति को लेकर खुशी और उत्साह का माहौल है।
नई जिम्मेदारी के लिए उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं।

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग