कटनी नगर निगम स्वास्थ्य विभाग पर सवालों की बौछार
फर्जी नियुक्तियों और पदों के दुरुपयोग के आरोप, जिम्मेदार अधिकारी मौन क्यों……?
कटनी नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में कथित तौर पर लंबे समय से चल रही गड़बड़ियों और फर्जीवाड़े को लेकर अब आम जनता में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। जब-जब नगर निगम में फर्जी भर्ती, पदों के दुरुपयोग और नियमों को ताक पर रखकर जिम्मेदारियाँ सौंपने के आरोप लगे हैं, तब-तब स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी संजय सोनी का नाम सामने आने का दावा किया जा रहा है।
जनता और विभागीय सूत्रों का आरोप है कि नगर निगम में सफाई कर्मचारियों को बिना वैधानिक प्रक्रिया के हाका गैंग और क्षेत्रीय प्रभारी जैसे पदों पर बैठाया गया, वहीं दैनिक वेतन पर कार्यरत कर्मचारियों को एसआई (सेनेटरी इंस्पेक्टर) जैसे जिम्मेदार पद सौंप दिए गए। इस संदर्भ में दीपक मलिक, सुशांत सिंह परिहार, दीपक अग्निहोत्री और संदीप बर्मन जैसे नाम सामने आने की चर्चा है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि
👉 क्या नगर निगम कमिश्नर और वरिष्ठ अधिकारी इन सब गतिविधियों से अनजान हैं?
👉 यदि अनजान नहीं हैं, तो अब तक कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
सूत्रों का कहना है कि भोपाल से नियुक्त होकर आए एसआई निशांत कानोजिया फिलहाल कार्यालयीन कार्यों तक सीमित हैं, जबकि कथित तौर पर दैनिक वेतन कर्मचारी एसआई का दायित्व संभालकर मैदान में अधिकारों का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह स्थिति न केवल प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि नगर निगम की कार्यप्रणाली की पारदर्शिता पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न लगाती है।
कटनी की जनता यह जानना चाहती है कि—
क्या नगर निगम में नियमों की कोई अहमियत नहीं रह गई है?
क्या ऊपर तक “खाना-पूर्ति” पहुंचने के कारण कार्रवाई रुकी हुई है?
और क्या दोषियों को संरक्षण दिया जा रहा है?
जनता की स्पष्ट मांग है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, नियम विरुद्ध पदों पर बैठाए गए कर्मचारियों को तत्काल हटाया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका की भी जांच हो।
कटनी नगर निगम में कथित फर्जीवाड़े के इस सिस्टम में सुधार अब समय की मांग है। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो जनता का भरोसा प्रशासन से पूरी तरह उठ सकता है।

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग