
अभिषेक नायक की खास रिपोर्ट
ममला बहोरीबंद जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कुआं का
कटनी- देश भर में चल रहे SIR कार्य को सभी कर्मचारी बीएलओ से लेकर सचिव सहायक सचिव सहित जोर तोर से लगे हुए थे इसी कड़ी में कटनी जिले के जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत कुआं मैं भी बीएलओ और सचिव एवं सहायक सचिव ने भी SIR कार्य किया साथ ही शासन द्वारा दिया जा रहा वेतन भत्ता के बाद भी SIR कार्य और मुख्यमंत्री कार्यक्रम में पहुंचने के तर्क पर 18 हजार की राशि ग्राम पंचायत कुआं सरपंच की सहमति से सचिव एवं सहायक सचिव अपने पर्सनल खाते में आहारण की है जबकि अंत्येष्टि राशि को छोड़कर कोई भी राशि पंचायत पदस्थ सचिव सहायक सचिव अपने निजी बैंक खाते पर ट्रांसफर नहीं कर सकते फिर उन्होंने यह राशि अपने निजी खातों पर ट्रांसफर की यह एक फर्जी बाड़ा के तहत है इन बिलों के अलावा भी पंचायत में ऐसे कई बिल लगे हुए हैं जो फर्जी बाड़ा के तहत राशि निकालकर सरपंच सचिव द्वारा खर्च की गई है, जिसकी शिकायत कटनी जिला सीईओ को लिखित रूप में दी गई है लेकिन सप्ताह बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक कोई जांच प्रक्रिया की शुरुआत नहीं हुई है इन दोनों पंचायत में मनमानी बिल लगाकर सचिव सरपंच द्वारा मन मुताबिक बिल लगाकर का राशि को निकाल कर खर्च किया जा रहा है और जिम्मेदार अधिकारी मौन बैठे हुए

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां