निवाड़ी – मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला निवाड़ी विकासखंड
पृथ्वीपुर के सेक्टर जेरोन की ग्राम पंचायत मजल में जय मां मानपुर समर्पण संस्था सिमरा द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मजल एवं ग्राम पंचायत सरपंच के सहयोग से डॉक्टर सुनील कटियार जिला समन्वयक विकासखंड समन्वयक राजकुमार पाठक की मार्गदर्शन में आज ग्राम पंचायत मजल के बसाता खि़डक पर झगड़ाई नाले में बोरी बंधान कर जल संचय कार्यक्रम किया गया जिसमें सर्वप्रथम सभी ग्राम वासियों द्वारा तथा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मजल माजराशूरी द्वारा बोरी बंधान कार्यक्रम में सहयोग किया गया इस अवसर पर जय मां मानपुर समर्पण संस्था प्रमुख दिनेश कुमार गुप्ता द्वारा उपस्थित सभी लोगों को जल संचय से होने वाली फायदा के बारे में विस्तार से बताया गया इस अवसर पर हेमंत नामदेव पीतमपाल परसराम सेन अंकित आदिवासी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता तथा ग्राम प्रतिष्ठित व्यक्ति माताएं बहने उपस्थित रहे।
निवाड़ी से समर्थ नायक की रिपोर्ट

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां