महेश पांडुरंग शेंडे की रिपोर्ट
पाणी की असुविधा बच्चो और बुजुर्ग लोगो को पाणी के संघर्ष करणा पडता है l बावजुद कामचोर सरपंच- सचिव के मानमनी से पैस घर टेक्स मे जबरणं वसुलेते है l गाव के लोगो को विकास कार्य से वंचित रखा जा रहा है l




वही दुसरी और बुजुर्ग लोगो को टेक्स का भुगांतन करने पर भी नल- जल योजना का लाभ नही हो रहा l और घर के सामने नालिया गंदगी से भरी पडी है l खुद गाव मे कंट्रोल वितरण करते है l कृषी उत्पन्न बाजार समिती के सदस्य, वन समिती के अध्यक्ष,अभयारण्य मे चौकीदार की नौकरी करते है l सभी कार्यरत जगह पर गंदी नीती से भ्रष्टाचार कर रहे है l ग्रामपंचायत सदस्य होते हुवे भी कम दाम मे तेंडुपता संकलन किया गया l उनकी पत्नी अंगणवाडी शिक्षका है l घर मे पोषण आहार रखते है l क्या यह प्रावधान है l जब सरकारी भवन रहते हुवे घर की खेती समज रहे है l
वही दुसरी और छोटे बच्चे और गर्भवती महिलाओ को पोषण आहार ठीक से नही मिलता,बेबीकिट का वितरण मे कामाचोरी लोगो को भरोसे मे लाकर गुमाराह कर रहे है l
रोजगार सेवक द्वारा लोगो के मुहाय्या दिहाडी नही मिल रही l लोगो को बीना जनावर शेड से वंचित रस्ते पर गरेलू पशु बांधना पड रहा है l सरकारी कुवे का निधी लोगो को नही मिल रहा l वही दुसरी ओर बनाये हुवे कुवे का विकास निधी मे भ्रष्टाचार हो रहा है l
इस मनमानी के चलते l
कुछ असामाजिक लोगो के दबाव के विकास कार्य के नाम पर लूट हो रही है l इस विषय मे जल्द से जल्द जिलाधिकारी के दिशा- निर्देश दांडात्मक कार्यवाई की मांग आमजन द्वारा की जा रही है l

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां