*केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने किया श्री संजय शर्मा संग्रहालय एवं शोध संस्थान, जयपुर का अवलोकन*

जयपुर, केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री माननीय गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जयपुर स्थित श्री संजय शर्मा संग्रहालय एवं शोध संस्थान जयपुर का अवलोकन किया। संस्थान के अध्यक्ष एवं सह संस्थापक तिलक शर्मा द्वारा संस्थान की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने संस्थान में संरक्षित एक लाख से अधिक दुर्लभ पांडुलिपियों, ताड़पत्र ग्रंथों एवं प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपरा से परिचित होकर गहरी प्रसन्नता व्यक्त की।
अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री शेखावत ने कहा कि भारत के प्राचीन ग्रंथ देश की प्रगति के साथ-साथ भारतीय चेतना, आत्मगौरव और सांस्कृतिक बोध को भी सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने इस दुर्लभ संग्रह को मन को अभिभूत करने वाला बताया।
मंत्री महोदय ने संस्थान द्वारा अमूल्य धरोहर के संरक्षण हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए इसे राष्ट्र के पुनर्जागरण में महत्वपूर्ण योगदान बताया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष एवं सह-संस्थापक तिलक शर्मा , मधु शर्मा, श्री वत्स एवं संस्थान से जुड़े गणमान्यजन उपस्थित रहे।

More Stories
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर सोशल मीडिया टीम ने उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाक़ात की सोशल मीडिया टीम के द्वारा लगातार किये गए कार्यो की दिया
श्री करणी द्वितीय महोत्सव वार्ड नंबर 5 रोड नंबर 17 विश्वकर्मा श्री राम नगर कॉलोनी करणी पथ पर, कॉलोनी वासियों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया,
इनर व्हील क्लबऑफ झाबुआ शक्ति के सदस्यों द्वारा माधवपुर स्कूल में 120 स्वेटर वितरित किए गए