महाराष्ट्र -:
वन वैभव शिक्षण मंडल, अहेरी द्वारा चलाए जा रहे महात्मा ज्योतिबा फुले कला महाविद्यालय, आष्टी की स्टूडेंट कुमारी श्वेता भास्कर कोवे ने इंडिविजुअल कॉम्पिटिशन में गोल्ड मेडल और टीम कैटेगरी में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर भारत देश का नाम रोशन किया है।

गोंडवाना जिला आदिवासी की धरोहार तिरंदाजी मे निपून वीर “एकलव्य ” को अपना आदर्श मानकर उनके लिये जीत समर्पित कर भारत के लिये शानदार प्रदर्शन रहा है l
चामोर्शी तालुका के छोटेसे
कढोली गांव से दुबई तक का मुश्किल सफर तय करके अपनी डिसेबिलिटी को हराकर यह कामयाबी हासिल की।
शारीकक शिक्षण विभाग के स्पोर्ट टीचर डॉ शाम कोरडे ने श्वेता के हुनर का जानते हुवे सही मार्गदर्शन करते हुवे श्वेता ने दिन- रात कठीण परिश्रम और समर्पण के साथ असामान्य प्रतिभा का प्रदर्शन इस मुकाम तक पोहची जिसमे डॉ. शाम कोरडे का महत्वपूर्ण योगदान रहा l
भारत के लिए मेडल जीतने वाली इस एथलीट की शानदार सफलता के लिए,
महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस, सत्कारमूर्ती विभागीय आयुक्त श्रीमती विजयलक्ष्मी बिदारी और प्रशासन स्तर पर महाराष्ट्र शासन के कर्तव्यदक्ष DGP श्रीमती रश्मी शुक्ला, DIG श्री अंकित गोयल,SP श्री निलोत्पल, SDPO श्री अजय कोकाटे, PI श्री विशाल काळे गाव के प्रतिष्टीत नागरिक पांडुरंग गोमाजी शेंडे
द्वारा श्वेता को दिल से बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
महेश पांडुरंग शेंडे की रिपोर्ट

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां