*सफलता : कठोर परिश्रम और दृढ़ इच्छा शक्ति से बरमंडल के युवा सुजल राठौर ने बीए एलएलबी की परीक्षा उत्तीर्ण की*
सरदारपुर से राहुल राठौड़
सरदारपुर – कठोर परिश्रम और दृढ़ इच्छा शक्ति सफलता की अहम सीढ़ी होती है। व्यक्ति इन पर चलकर सफलता के शिखर को छू सकता है। ऐसा ही कुछ बरमंडल के युवा सुजल – अनिल राठौड़ ने किया है। पांच वर्ष तक वकालत की पढ़ाई इस युवा ने बिना कोचिंग के कर बीए एलएलबी की परीक्षा उत्तीर्ण कर गांव का नाम रोशन किया।
सुजल के दादा हीरालाल राठौड़ शिक्षक थे जिसके चलते अनुशासन ओर पढ़ाई के प्रति रुचि विद्यार्थी जीवन के आरंभ से ही रही। 12 वी तक की पढ़ाई गांव में ही की वही बाकी की शिक्षा धार में लेकर बीए एलएलबी की डिग्री पूर्ण की । सनद मिलने के बाद इंदौर हाईकोर्ट में वकालत भी आरंभ कर दी।
सुजल ने कहा कि वह अपने माता पिता के आशीर्वाद से तथा अथक प्रयासों से ही वह इस मुकाम पर पहुंचा है। परीक्षा में लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उन्होंने कहीं से भी कोचिंग नहीं ली है बल्कि स्वयं मेहनत करके यहां तक पहुंचे है। उन्होंने नौजवानों को अपने संदेश में कहा कि वह सख्त मेहनत करें। सख्त मेहनत से सफलता अपने आप इंसान के पास पहुंचती है। अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार व अपने गुरुजनों दिया

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां