महाराष्ट्र राज्य जिला गडचिरोली
वन वैभव शिक्षण मंडल, अहेरी द्वारा चलाए जा रहे महात्मा ज्योतिबा फुले कला महाविद्यालय, आष्टी के स्टूडेंट स्मित संदीप जोरगलवार की शानदार जीत….

आष्टी : 17 से 20 दिसंबर 17 और 19 को अमरावती में हुए स्कूल स्टेट लेवल आर्चरी कॉम्पिटिशन में, आष्टी के खेलो इंडिया आर्चरी सेंटर स्मित संदीप जोरगलवार ने 19 एज ग्रुप में 30m ब्रॉन्ज़ मेडल, टीम इवेंट सिल्वर मेडल, इंडिविजुअल इवेंट ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर इम्फाल मणिपुर में होने वाले स्कूल आर्चरी कॉम्पिटिशन के लिए महाराष्ट्र टीम में सिलेक्शन हुआ है। स्कूल स्टेट लेवल आर्चरी कॉम्पिटिशन 2025 का आयोजन 17 से 20 दिसंबर तक अमरावती में किया गया था। इस कॉम्पिटिशन में खेलो इंडिया आर्चरी सेंटर आष्टी के तीरंदाज स्मित नेशनल लेवल पर जाना चाहते थे। वहां से उनका सिलेक्शन सीनियर लेवल आर्चरी कॉम्पिटिशन के लिए हुआ। डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर भास्कर घटाळे और तिरंदाजी मे उभारत हुवा सितारा कुमारी स्वेता मंजुषा भास्कर कोवे ने स्मित को उनके सिलेक्शन पर बधाई दी है। खिलाड़ियों को रोशन सालंके और कौमुदी श्री रामवार डॉ. श्याम कोर्डे के गाइडेंस में आर्चरी की ट्रेनिंग दे रहे हैं। स्मित ने अपनी सफलता का क्रेडिट माता-पिता डॉ. श्याम कोर्डे और सुशील अवसरमोल को दिया है।
महेश पांडुरंग शेंडे की रिपोर्ट

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां