धौलपुर राजस्थान। ब्यूरो विजय शर्मा

सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर संचालित विकास रथों का हुआ समापन समारोह
धौलपुर, 26 दिसम्बर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर 2 साल नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान थीम पर 13 दिसंबर से सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकास से जुड़ी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकास रथ यात्रा शुरू की गई थी। जिले की चारों विधानसभाओं में एलईडी मोबाइल वैन को जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिनका शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट में समापन हुआ है। समापन के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्थान राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले भर में संचालित विकास रथ अभियान सरकार और आमजन के बीच सेतु बनकर उभरा। इस व्यापक जनसंपर्क अभियान के तहत विकास रथों ने जिले के दूर-दराज के ग्रामीण अंचलों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक यात्रा कर सरकार की उपलब्धियों, नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुँचाई। उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य शासन की योजनाओं को केवल कागजों तक सीमित न रखते हुए उनके वास्तविक लाभार्थियों तक पहुँच सुनिश्चित करना था, जिसमें विकास रथों ने अहम भूमिका निभाई। भाजपा जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत ने कहा कि रथों के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक सुरक्षा, रोजगार, युवाओं के लिए कौशल विकास, सड़क एवं आधारभूत संरचना, जल आपूर्ति, बिजली, आवास, डिजिटल सेवाओं तथा गरीब और वंचित वर्गों के उत्थान से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। बीते दो वर्षों में राजस्थान सरकार ने विकास, सुशासन और जनकल्याण को प्राथमिकता देते हुए अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं और विकास रथ अभियान ने इन प्रयासों को जमीनी स्तर तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
जिले की चारों विधानसभाओं की 260 ग्राम पंचायतों में होते हुए रथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां कार्यक्रम आयोजित कर इनका समापन हुआ। रथ में रखे सुझाव पेटिका को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोगों से आग्रह किया था कि उनके क्षेत्र से जुड़ी समस्या या विकास से जुड़ी योजना को पत्र के माध्यम से सरकार को अवगत कराए। रथ में रखी सुझाव पेटिका में आए पत्रों को अधिकारियों ने सुरक्षित किया है।
समापन कार्यक्रम में सहायक निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क राजकुमार मीणा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सैना, जिला मंत्री विजय त्यागी, बाचा राम बघेल, डॉ. मनोज शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी ऋतिक वर्मा, प्रदीप किशोर जोनवाल, अंकित कुमार बंशीवाल, आदित्य शर्मा, सुधांशु सक्सैना, जसराज, विक्रम सिंह, तोताराम सहित जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां