ब्यूरो विजय शर्मा

रिसड़ा विद्यापीठ एलुमनी वेलफेयर एसोसिएशन (रिसड़ा विद्यापीठ के पूर्व छात्रों का संगठन) द्वारा रिसड़ा में आयोजित एक शाम मित्रों के नाम का आयोजन बड़े दिन के अवसर पर किया गया ।
क्षेत्र के प्रतिष्ठित ई एन टी सर्जन तथा संस्था के अध्यक्ष डॉ राजकुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यक्रम का संचालन संस्था के संयोजक सूर्य कान्त (मोहन) चतुर्वेदी “बैरागी” द्वारा किया गया, तथा स्वागत सचिव मुन्ना प्रसाद द्वारा किया गया ।
शान्ति मंत्र से प्रारम्भ उक्त कार्यक्रम में हाल ही में दिवंगत हुए विद्यापीठ के पूर्व शिक्षक ए एन मिश्रा की दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु दो मिनट मौन धारण कर प्रार्थना की गयी ।
उक्त अवसर पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनके जन्मदिन पर स्मरण करते हुए समर्पित काव्यांजलि में आमन्त्रित काव्य स्वरों में डॉ राजकुमार चतुर्वेदी , कमलापति पाण्डे “निडर”, स्वाति भारद्वाज, डॉ रामा शंकर सिंह, राजेश कुमार सिंह , मोहन चतुर्वेदी “बैरागी” ने अपनी ओजस्वी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
सत्यप्रकाश पाण्डे, महेश दीक्षित, अभिषेक मिश्रा एवं संतोष सिंह के संयुक्त संयोजन में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्यतः राजेन्द्र यादव , रतन अग्रवाल, आनन्द अग्रवाल, पुरषोत्तम मंत्री , शिव दयाल राय, ओम प्रकाश पाण्डे, राजेश पाठक, उत्तम गुप्ता, दिलीप गुप्ता, गौरी शंकर दमानी, सुशील पाण्डे, डॉ सुधीर झा, राहुल चतुर्वेदी, मनोज राम, राकेश सिंह, वैभव चतुर्वेदी, रंजू राय, अर्चना पाण्डे, भूमिका चतुर्वेदी सहित कई अन्य गणमान्य पूर्व छात्र /छात्रायें उपस्थित रहे ।
रिसड़ा विद्यापीठ एलुमनी वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ गणेश कुमार दास द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां