संवाददाता – संजय ठठेरा की एक खास रिपोर्ट
इसी क्रम में उपायुक्त श्री रामनिवास यादव द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल ,डुमरी का निरीक्षण किया गया जिसमें विशेष रूप से कुपोषण उपचार केंद्र (MTC) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केंद्र में भर्ती कुपोषित बच्चों को दी जा रही चिकित्सीय सुविधाओं, पोषण आहार, साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता एवं रिकॉर्ड संधारण की समीक्षा की गई जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निदेशित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कुपोषित बच्चों की पहचान की जाए और समय पर उन्हें MTC (कुपोषण उपचार केंद्र में पहुंचाया जाए इसका विशेष रूप से ध्यान रखें महिला पर्यवेक्षक गंभीरता से कार्य करें निरीक्षण में बच्चों के लिए निर्धारित आहार चार्ट, नियमित स्वास्थ्य जांच, वजन मापन एवं देखभाल व्यवस्था का जायजा लिया गया संबंधित पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया गया कि बच्चों के उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही न हो तथा सभी मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए और साथ ही केंद्र में स्वच्छता बनाए रखने, माताओं को पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक परामर्श देने तथा समय-समय पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए उन्होंने रोस्टर पंजी की भी जांच की एवं कहा कि स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी सभी स्वास्थ्य कर्मी इसका विशेष रूप से ध्यान रखेंगे एवं जिम्मेवारी के साथ कार्य करेंगे ।






















More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां