ग्वालियर।
समर्पण एकेडमी, सिंधिया स्टैच्यू डीडी नगर ग्वालियर में MPPSC, NDA चयनित एक सैकड़ा से अधिक अधिकारी, एवं अग्निवीर एवं SSC GD चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय श्री गौरव घुरैया जी (डिप्टी कमांडेंट, CRPF) रहे।

मुख्य अतिथि द्वारा समर्पण एकेडमी की मिट्टी से तैयार हुए चयनित छात्रों को सम्मानित किया गया। सम्मानित प्रतिभाओं में श्री बुद्ध प्रिया सम्राट (MPPSC चयनित, असिस्टेंट प्रोफेसर – पॉलिटिकल साइंस), श्री अभिषेक शर्मा (असिस्टेंट प्रोफेसर – इतिहास), डॉ उदयवीर गुर्जर (असिस्टेंट प्रोफेसर – पॉलिटिकल साइंस), लेफ्टिनेंट अजय छावई जी, लेफ्टिनेंट अजय गुर्जर जी, हेमंत सिकरवार जी, जनजाति कार्य विभाग अधीक्षक मुरैना, प्रदीप राजपूत आईटी एक्सपर्ट मुरैना, विकेश गुर्जर आईटी एक्सपर्ट मुरैना सहित अनेक भारतीय सेना, एवं 2024 में 20 से अधिक मध्य प्रदेश पुलिस में चयनित युवा एवं SSB एवं CAPF में चयनित अनेक युवा शामिल रहे।
मुख्य अतिथि श्री गौरव घुरैया जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समर्पण एकेडमी जैसे संस्थान ग्रामीण एवं सामान्य वर्ग के युवाओं को राष्ट्रसेवा के लिए तैयार कर समाज को नई दिशा दे रहे हैं।
वर्ष 2025 में संस्थान से 67 से अधिक युवाओं का भारतीय सेना अग्नि वीर में चयन होना गर्व का विषय है।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को अनुशासन, परिश्रम एवं राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम के अंत में समर्पण एकेडमी के संचालक श्री हरेंद्र सिंह गुर्जर द्वारा सभी अतिथियों एवं चयनित प्रतिभाओं का आभार व्यक्त किया गया।
दीपक सिंह गुर्जर की रिपोर्ट
7067789332

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां