ग्वालियर
कज़ाक़ कुरेश नेशनल चैंपियनशिप 2025 में मध्य प्रदेश की बेटियों का शानदार प्रदर्शन

22 से 25 दिसंबर 2025 तक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर (पंजाब) में आयोजित 2nd कज़ाक़ कुरेश नेशनल चैंपियनशिप 2025 में मध्य प्रदेश की बेटियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया।
इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ग्वालियर, मध्य प्रदेश की खिलाड़ी आशिका राठौर एवं मध्य प्रदेश की ही खिलाड़ी संध्या लोधी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक (Bronze Medal) अर्जित किए। दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार और कोच, बल्कि इस खेल से जुड़े सभी खेलप्रेमियों में हर्ष का माहौल है।
इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में श्री संजय सिंह (अध्यक्ष, भारतीय कुश्ती संघ), अध्यक्षता ओलंपिक पदक विजेता श्री योगेश्वर दत्त (ब्रांड एंबेसडर, कज़ाक़ कुरेश फेडरेशन ऑफ इंडिया) तथा विशिष्ट अतिथि श्री अवतार सिंह (इंस्पेक्टर, पंजाब पुलिस एवं ओलंपिक जूडो पदक विजेता) क़ज़ाक़ कुरेस फेडरेशन के अध्यक्ष हरीश कुमार त्यागी, तकनीकी निदेशक प्रवीण कुमार त्यागी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
खिलाड़ियों की इस सफलता पर उनके कोच श्री सूरज राठौर तथा प्रेरक वक्ता प्रहलाद भाई ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है।
एसोसिएशन के सदस्य संजीत लोधी, धर्मेंद्र शर्मा, अमित कोटिया, प्रमोद राजावत, अनीता धाकड़, प्रियंका झा, मुलायम सिंह यादव सहित सभी ने दोनों खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
यह सफलता आने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और कज़ाक़ कुरेश खेल को प्रदेश में नई पहचान दिलाएगी।
आशिका राठौर एवं संध्या लोधी को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर हार्दिक बधाई।
दीपक गुर्जर की रिपोर्ट

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां