महाराष्ट्र
महाराष्ट्र राज्य जिला गडचिरोली शालिनता से पुरस्कृत आष्टी पोलीस निरीक्षक श्री विशाल काळे के नेतृत्व में लोक शिकायत निवारण में सफल प्रयास जारी

गाव स्तर पर शांतता और सुव्यवस्था बनाये रखने के लिये विभिन्न पंचायतों से नागरिकों के समस्याएं एवं शिकायतें समीक्षा करने के बाद पदाधिकारियों के समक्ष कई शिकायतों का स्थल पर ही निष्पादन किया गया, जबकि कुछ जटिल एवं तकनीकी प्रकृति के मामलों को संबंधित विभागीय अधिकारियों के पास जांच एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अग्रसारित किया गया। कुछ ग्रामीणो के द्वारा बैंक राशि से संबंधित शिकायत, ग्रामीणों द्वारा भूमि अतिक्रमण से संबंधित मामला, जमीनी विवाद से संबंधित शिकायत, ग्रामपंचायत के सरपंच -सचिव द्वारा मनमानी से संबंधित समस्याएं सभी में उचित नीती के साथ निर्णायक भूमिका निभाते हुवे। गाव स्तर दिन – रात पेट्रोलिंग शुरु की है l जिससे अवैध धंदो के साथ असामाजिक लोगो द्वारा हो रहे गतिविधीयो नियंत्रण हो रहा है। इस उपलब्धी में SP महोदय श्री निलोत्पल के दिशा -निर्देश और SDPO श्री अजय कोकाटे के मार्गदर्शन में सकारात्मक भूमिका के साथ बदलावं जिससे आमजन सुरक्षित महसूस कर रहे है ।
महेश पांडुरंग शेंडे की रिपोर्ट…

More Stories
आष्टी गाव में ST महामंडळ के गैर जिम्मेदारी से निजी वाहन चालक की बढ रही मनमानी
चपाराळा वन्यजीव अंतर्गत फ़ॉरेस्ट गार्ड द्वारा ईल्लूर परिक्षेत्र में लोगो की हो रही उपेक्षा
अमर भाऊ बोडलावार और श्रीमती वैष्णवी अमर बोडलावार द्वारा मकर संक्रांती की गाववासीयो को हार्दिक शुभकामनाये