महाराष्ट्र राज्य जिला गडचिरोली
पिछले कुछ दिनों से कुंनघड़ा राई में चामोर्शी-गढ़चिरौली रोड पर लगातार हो रहे एक्सीडेंट को लेकर धरना प्रदर्शन

पिछले कुछ दिनों से कुंनघड़ा राई में चामोर्शी-गढ़चिरौली रोड पर लगातार हो रहे एक्सीडेंट दिल दहला देने वाले हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सड़क हादसे में एक परिवार का सहारा चला जाता है, और ऐसे में पूरा गांव और आस-पास का इलाका दुखी है एक दुखद घटना। इस समस्या की गंभीरता को समझते हुए और गांववालों की भावनाओं को समझते हुए, आज चामोर्शी-गढ़चिरौली रूट पर चक्काजाम आंदोलन करके प्रशासन का ध्यान इस ओर दिलाया गया। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते,मिलिंदजी नरोटे द्वारा लोगों की तकलीफ को करीब से देखने के बाद चुप रहना मुमकिन नहीं था।
इस मुश्किल समय में एक्सीडेंट से प्रभावित परिवार को सहारा देने के लिए आज एक अर्जेंट मदद का चेक सौंपा गया। हालांकि यह मदद परिवार की तकलीफ की भरपाई नहीं कर सकती, लेकिन हम उन्हें भरोसा दिलाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस मुश्किल समय में हम उनके साथ मजबूती से खड़े हैं। इसके साथ ही, डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन, रीजनल ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट और एडिशनल डिस्ट्रिक्ट कलेक्टरों से पॉजिटिव बातचीत हुई है और इस रूट पर एक्सीडेंट को हमेशा के लिए रोकने के लिए तुरंत सभी ज़रूरी सेफ्टी उपाय और स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
यही समस्या आष्टी गाव में है लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा निर्धारित जगह जैसे पेट्रोल पंप स्कुल अस्पताल के पास स्पीड ब्रेकर का निर्माण नही हुवा l क्या किसी के साथ संभाव्य दुर्घटना होने के बाद निर्माण कार्य होंगा इस पहल के चलते सडक सुरक्षा को लेकरं लोगो में नाराजगी के साथ आक्रोश है l जिससे प्रशासन के कार्यप्रणाली पर आमजन द्वारा संदेह किया जा रहा है l
मेरी दिली ख्वाहिश है कि हमारे इलाके की सड़कें सुरक्षित रहें और किसी भी परिवार का सहारा इस तरह न छिन जाए। मुझे यकीन है कि एडमिनिस्ट्रेटिव लेवल पर इन बातचीत और एक्शन से जल्द ही ठोस बदलाव दिखेंगे।
महेश पांडुरंग शेंडे की रिपोर्ट….

More Stories
आष्टी गाव में ST महामंडळ के गैर जिम्मेदारी से निजी वाहन चालक की बढ रही मनमानी
चपाराळा वन्यजीव अंतर्गत फ़ॉरेस्ट गार्ड द्वारा ईल्लूर परिक्षेत्र में लोगो की हो रही उपेक्षा
अमर भाऊ बोडलावार और श्रीमती वैष्णवी अमर बोडलावार द्वारा मकर संक्रांती की गाववासीयो को हार्दिक शुभकामनाये