ग्वालियर
ग्वालियर में मानवता की मिसाल, गरीब बच्चों को सर्दियों के कपड़े वितरित

कड़ाके की सर्दी के बीच ग्वालियर में मानवता और सामाजिक सरोकार की एक प्रेरणादायक तस्वीर देखने को मिली। शहर में गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को सर्दियों के कपड़े वितरित किए गए। उनकी टीम में समाजसेवी अजय भदौरिया, सुनीता बाथम, किरन कुशवाह, आशु मांझी, राहुल पाल, बालकिशन बाथम आदि लोग गर्म कपड़े वितरित करने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर समाजसेवियों द्वारा “कपड़ा बैंक” नाम से एक संस्था की शुरुआत भी की गई है। संस्था का उद्देश्य है कि समाज के सक्षम लोग अपने उपयोग में न आने वाले साफ-सुथरे कपड़े जरूरतमंद बच्चों और लोगों तक पहुंचा सकें।
संस्था से जुड़े सदस्यों ने आम नागरिकों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति अपनी इच्छा से कपड़े दान करना चाहता है, वह कपड़ा बैंक से जुड़कर इस पुण्य कार्य में सहयोग कर सकता है। कपड़े पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास समाज में आपसी सहयोग और संवेदनशीलता को मजबूत करते हैं।
दीपक सिंह गुर्जर की रिपोर्ट
7067789332

More Stories
आष्टी गाव में ST महामंडळ के गैर जिम्मेदारी से निजी वाहन चालक की बढ रही मनमानी
चपाराळा वन्यजीव अंतर्गत फ़ॉरेस्ट गार्ड द्वारा ईल्लूर परिक्षेत्र में लोगो की हो रही उपेक्षा
अमर भाऊ बोडलावार और श्रीमती वैष्णवी अमर बोडलावार द्वारा मकर संक्रांती की गाववासीयो को हार्दिक शुभकामनाये