ग्वालियर जिले में बुधवार को 6 जरूरतमंद महिलायें बनेंगीं “शक्ति दीदी”

वर्तमान में 91 शक्ति दीदियां संभाल रही हैं फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी
ग्वालियर जिले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप महिला सशक्तिकरण के लिये “शक्ति दीदी” के नाम से प्रेरणादायी पहल हुई है। इस पहल के तहत जरूरतमंद महिलाओं को पेट्रोल पंपों पर फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में जिला प्रशासन द्वारा नौकरी दिलाई जा रही है। बुधवार 07 जनवरी को 6 जरूरतमंद महिलायें “शक्ति दीदी” बनेंगीं। जिले में वर्तमान में शक्ति दीदी के तहत पहले से ही जिले में 91 महिलाएं यह भूमिका सफलतापूर्वक निभा रही हैं।
जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न पेट्रोल पंपों पर पहुँचकर महिलाओं को “शक्ति दीदी” के रूप में फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी दिलायेंगे। महिला फ्यूल वर्कर के रूप में तैनात शक्ति दीदी की ड्यूटी की अवधि प्रात: 9 बजे से सायंकाल 5 बजे तक रहेगी।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान 7 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे कलेक्ट्रेट के पीछे मंथन बैंक्वेट हाल के सामने अलापुर पेट्रलियम पेट्रोल पंप पर सुश्री नीतू व सुश्री सोनम को शक्ति दीदी की जिम्मेदारी सौंपेंगी।
इसी तरह शिवहरे फिलिंग स्टेशन गिरवाई पर सुश्री हेमलता जोशी , रायरू स्थित कैप्टेन उपाध्याय फिलिंग स्टेशन पर सुश्री हर्षिता, कंपू कैलाश हॉस्पिटल के बगल में स्थित सुविधा फ्यूल पेट्रोल पंप पर सुश्री रिंकी एवं सुश्री मनीषा कुशवाह को शक्ति दीदी के रूप में फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
दीपक गुर्जर की रिपोर्ट

More Stories
आष्टी गाव में ST महामंडळ के गैर जिम्मेदारी से निजी वाहन चालक की बढ रही मनमानी
चपाराळा वन्यजीव अंतर्गत फ़ॉरेस्ट गार्ड द्वारा ईल्लूर परिक्षेत्र में लोगो की हो रही उपेक्षा
अमर भाऊ बोडलावार और श्रीमती वैष्णवी अमर बोडलावार द्वारा मकर संक्रांती की गाववासीयो को हार्दिक शुभकामनाये