ग्वालियर -:
ग्वालियर पुलिस द्वारा चलाये जा रहेअभियान में आमजनों को सडक सूरक्षा से संबंधित यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूकता अभियान

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर दिनांक 01.01.26 से
31.01.2026 तक सडक सुरक्षा माह अभियान श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह (भा. पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य शहर / यातायात) अनु बेनीवाल (भा.पू.से. ) एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री अजीतसिंह चौहान यातायात ग्वालियर के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है जिसमें यातायात पुलिस द्वारा गोला का मंदिर चौराहा पर सडक सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत सडक सुरक्षा जागरूकता कार्यकृम का आयोजन किया गया ग्वालियर एवं थाना यातायात गोला का मंदिर प्रभारी अभिषेक रघुवंशी द्वारा गोला का मंदिर चौराहे पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत रोटरी क्लव मेम्बर एवं वॉलंटीयर्स स्टूडेंट्स तथा आमजनों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी वॉलंटियर्स छात्रों द्वारा यातायात पुलिस के साथ उक्त अभियान में उप पृलिस अधीक्षक श्री अजीतसिंह चौहान यातायात मिलकर आमजनों को सडक सुरक्षा
से संबंधित यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाइस दी गयी एवं अभियान में सम्मिलित सभी छात्रों ने वॉलंटियर बनकर यातायात पुलिस के साथ सडक सुरक्षा से संबंधित जनजागरूता अभियान चलाया गया। उक्त जागरूकता अभियान के तहत राहवीर योजना, केशलेश योजना आदि के बारे मे भी आमजन को जानकारी गई। ट्रेक्टर ट्रालियों के पीछे रेडियम रिप्लेक्टर भी लगाये गये। उक्त कार्यक्रम तहत जो दो पहिया वाहन चालक हेलमेट धारण कर गाड़ी चलाते पाये गये उन्हे वॉलंटियर्स छात्रो ने उपहार स्वरूप चॉकलेट दी गई एवं जो बिना हेलमेंट के गाडी चलाते पाये गये उन्हे हेलमेट पहनकर गाडी चलाने हेतु समझाइय दी गई, एवं जो लोग हेलमेट एवं सीटबेल्ट नहीं लगाये तथा यातायात नियमों का पालन करते हुये नहीं मिले उनके विरू्ध चालानी कार्यवाही भी गई। सडक सुरक्षा अभियान 01 जनवरी 2026 से 1 जनवरी 2026 तक चलाया जा रहा है “सडक सूरक्षा जीवन रक्षा’ अभियान के तहत “दो पहिया वाहन पर हेलमेट धारण न करने, चार पहिया वाहन में सीट वेल्ट धारण न करना, तेज गति से वाहन चलाना, विना बीमा के वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना, गलत दिशा में वाहन चलाना, विना एचएसआरपी के वाहन चलाना” आदि के विरूद्ध प्रभावी चालानी कार्यवाही की जायेगी।
दीपक सिंह गुर्जर की रिपोर्ट

More Stories
आष्टी गाव में ST महामंडळ के गैर जिम्मेदारी से निजी वाहन चालक की बढ रही मनमानी
चपाराळा वन्यजीव अंतर्गत फ़ॉरेस्ट गार्ड द्वारा ईल्लूर परिक्षेत्र में लोगो की हो रही उपेक्षा
अमर भाऊ बोडलावार और श्रीमती वैष्णवी अमर बोडलावार द्वारा मकर संक्रांती की गाववासीयो को हार्दिक शुभकामनाये