राजस्थान सरकार बजट घोषणा वर्ष 2024-2025 में स्वीकृत आंकेडा डूँगर रोड एवं रोड लाइट के कार्य का शुभारंभ माननीय दिया कुमारी उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार विधायिका विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुवा.

जिसमें विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया के समस्त उद्योगपतिगण, समस्त मंडल के पधाधिकारी गण, युवा मोर्चा के सभी सदस्य आदि सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
ये हम सभी के लिए बहोत ही सौभाग्य की बात है कि आदरणीय Diya Kumari जी के नेतृत्व में हमारे क्षेत्र में विकास की गंगा लगातार बह रही है.
विशाल सिंह
भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष
वार्ड नंबर 5
टीम दिया कुमारी

More Stories
*जन आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा प्रदेश का आगामी बजट – जोगाराम पटेल*
नारी शक्ति ही प्रदेश की प्रगति का आधार है। हमारी सरकार women-led development के इसी विजन को विकास की धुरी बना रही है। इसी विजन को लेकर आज मुख्यमंत्री कार्यालय में आगामी बजट के संदर्भ में विभिन्न क्षेत्रों से आई महिला प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व चर्चा की। राजस्थान सरकार की अधिकांश योजनाओं के केंद्र में माताएँ, बहनें और बेटियाँ हैं। प्रदेश की प्रगति में हमारी मातृशक्ति की भाग
महाराष्ट्र राज्य जिला गडचिरोली आष्टी गाव में मकर संक्रांती के पर्व पर आष्टी पोलीस स्टेशनं द्वारा सुरक्षित और सुखमय शुभकामनाये…..