महाराष्ट्र राज्य जिला गडचिरोली शालिनता से पुरस्कृत आष्टी पोलीस निरीक्षक द्वारा जनहित में अनोखी पहल….

आष्टी शहर में MSEB डिपार्टमेंट द्वारा लाईट की परेशानी से गाव के साथ आसपास के लोग परेशान l JE पर्यायी व्यवस्था के भाडे पे रूम लिया है l बाकी सब जिम्मेदारी हेड मिस्त्री को दी गई है l इस पहल के चलते लोगो परेशान होकर शिकायत करने बावजुद लोगो की उपेक्षा हो रही है l सुबह निर्धारित समय पर बिना लाईट के स्कुल के बच्चे और बाहर गाव से आने वाले l लोगो को बँक काम में रुकावट होती है l छोटेसे काम के लिये पुरे गाव की लाईट बंद की जाती है l जबकी गाव में सेपरेट DP लगाई है l
गडचिरोली में कोई वार्ड में लाईट जाती है तो पुरे गाव की लाईट बंद तो नही करते l
l तो फिर आष्टी गाव में क्यो ऐसा करते है l
क्या लोगो को मूर्ख समजते है l लोगो को सच्च बताने पर पत्रकार पर जानलेवा हमले की भी संभावना बढ रही है l क्या पोलीस प्रशासन इसमे प्रतिबंद्ध जिससे पत्रकार सुरक्षित महसूस करे l
एक ही जगह तैनात किये हुवे कर्मचारी को दत्तक लिया है l यह भी लोगो में आशांका है l कुछ MSEB कर्मचारी द्वारा हो रहे भ्रष्टाचार के लिये समय रहते प्रमाण भी दिया जायेगा l कोई भी असामाजिक लोगो द्वारा प्रशासन को गुमाराह करने की कोसिश होने के बावजुद शालिनता से पुरस्कृत आष्टी पोलीस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा उचित नीती और जानहीत में API मदन मस्के निगरांनी ओर बाकी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा सभी स्तर पर कडी जांच करके निर्णायक भूमिका निभाते हुवे आमजन के लिये जनहित में संभाव्य कार्यपूर्ती हो रही है l जिससे लोगो को बार- बार ऑफिस के चक्कर ना लगाना पडे l जो अनोखी पहल मानी जा रही है l जिससे लोग सुरक्षित महसूस कर रहे है l
महेश पांडुरंग शेंडे की रिपोर्ट….

More Stories
आष्टी गाव में ST महामंडळ के गैर जिम्मेदारी से निजी वाहन चालक की बढ रही मनमानी
चपाराळा वन्यजीव अंतर्गत फ़ॉरेस्ट गार्ड द्वारा ईल्लूर परिक्षेत्र में लोगो की हो रही उपेक्षा
अमर भाऊ बोडलावार और श्रीमती वैष्णवी अमर बोडलावार द्वारा मकर संक्रांती की गाववासीयो को हार्दिक शुभकामनाये