मुख्यमंत्री कन्या विवाह- निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन 23 जनवरी को
आवेदन की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2026
कटनी – नगर निगम कटनी द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के अंतर्गत शुक्रवार 23 जनवरी 2026 को सामूहिक विवाह, निकाह का आयोजन किया जा रहा है। योजना के तहत गरीबी रेखा के अंतर्गत पंजीकृत हितग्राही 9 जनवरी 2026 तक अपना आवेदन कर सकते है।
नगर निगम के नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना श्री सनद विश्वकर्मा ने बताया कि योजनान्तर्गत वधु को 49 हजार रुपये सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किए जायेंगे तथा राशि 6 हजार रुपये प्रति जोडों के मान से आयोजनकर्ता निकाय को दी जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज
सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह करने हेतु इच्छुक आवेदक वर तथा कन्या की तीन फोटो, वर एवं कन्या का आधार कार्ड की छायाप्रति, गरीबी रेखा राशन कार्ड की छायाप्रति, कन्या के बैंक खाता की छायाप्रति, कन्या का मूल निवासी प्रमाण पत्र, वर एवं कन्या का समग्र परिवार आई.डी ई-के.वाई.सी सहित, जन्मतिथि संबंधी दस्तावेज वर एवं कन्या की वोटर आईडी के साथ आवेदन निगम कार्यालय के कक्ष क्रमांक 66 में जमा कर सकते है।
योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु कन्या का नगर निगम कटनी सीमा का मूल निवासी होने के साथ ही कन्या की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा वर की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होना आवश्यक है।

More Stories
हावड़ा मेल 12322 में महिला का प्रसव, बच्चे को जन्म दिया रेलवे डॉक्टरों ने कराया सुरक्षित प्रसव
महापौर ने किया अमीरगंज कांजीहाउस का औचक निरीक्षण, सुरक्षा, सुविधा और व्यवस्था सुधार के सख्त निर्देश गौ सेवा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं — महापौर
महापौर ने किया एम.एस.डब्लू प्लांट का औचक निरीक्षण कचरा प्रबंधन व्यवस्था सुधारने के दिए सख्त निर्देश