शहर में स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वालों पर निगम प्रशासन की सख्ती जारी
दो जोन में हुई कार्रवाई, 12 चालान काटे, 2400 का लगाया जुर्माना
कटनी। निगम प्रशासन द्वारा नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था के मद्देनजर स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने तथा नगर की सफाई व्यवस्था में सहयोग प्रदान नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए निरंतर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है।
इसी श्रृंखला में गुरुवार शाम निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन क्रमांक 2 बस स्टैंड क्षेत्र में 5 प्रतिष्ठान संचालकों द्वारा दुकानों में डस्टबिन नहीं पाए जाने और सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने पर कुल 1000 रूपये का चालान काटा गया । वही जोन क्रमांक 3 दुर्गा चौक में चलाए गए अभियान के दौरान स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 7 लोगों के खिलाफ 1400 रूपये का जुर्माना वसूला गया। कार्यवाही के दौरान संबंधितों को दुकानों में डस्टबिन रखने की हिदायत भी दी गई।
स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने के साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर को बेहतर रैंक दिलाने और स्वच्छता नियमों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है।
नगर निगम द्वारा शहरवासियों और व्यापारियों से अपील भी की गई है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में निगम प्रशासन का सहयोग करें, घरों एवं प्रतिष्ठानों में अनिवार्य रूप से दो डस्टबिन रखें। निगम प्रशासन का मुख्य उद्देश्य चालान काटना नहीं, बल्कि शहर में व्यवहार परिवर्तन लाकर नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है।“

More Stories
हावड़ा मेल 12322 में महिला का प्रसव, बच्चे को जन्म दिया रेलवे डॉक्टरों ने कराया सुरक्षित प्रसव
महापौर ने किया अमीरगंज कांजीहाउस का औचक निरीक्षण, सुरक्षा, सुविधा और व्यवस्था सुधार के सख्त निर्देश गौ सेवा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं — महापौर
महापौर ने किया एम.एस.डब्लू प्लांट का औचक निरीक्षण कचरा प्रबंधन व्यवस्था सुधारने के दिए सख्त निर्देश