*चाईना डोर के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने हेतु , हेलमेट जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया*
सरदारपुर से राहुल राठौड़ 
लाबरिया – भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा धार जिले के श्री गुरु गौसेवा गौशाला लाबरिया में राष्ट्रीय संयोजक श्री प्रेम कुमार जी वैद्य के 80 वें जन्मदिन पर जन जागरुकता अभियान के अंतर्गत हेलमेट जागरुकता अभियान एवं चाइनीज डोर उपयोग न करने एवं डोर पर प्रतिबंध लगाने हेतु राजोद थाने के एएसआई पी एस डामोर एवं थाना स्टाफ की उपस्थिति में आयोजित किया गया जन जागरुकता अभियान राष्ट्रीय संयोजक के सम्मान में इंदौर संभाग अध्यक्ष महेश कुमार वर्मा के मार्गदर्शन एवं जिला अध्यक्ष योगेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के संभाग संयोजक बी जे उपाध्याय, प्रवीण कुमार शर्मा, कैलाश चंद्र बघेल, साधना उपाध्याय, सीता शर्मा, झमकलाल मारु, बुद्धेसिंह पांडर, शैतान सिंह चौहान, भारत सिंह खराड़ी, रामसिंह देवड़ा उपस्थित थे जन-जागरूकता अभियान हेतु मुख्य व्यवस्थापक लक्ष्मीनारायण मारु एवं दिनेश मारु रहें परम सम्माननीय श्री वैद्य साहब के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आयोजित समारोह में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के पदाधिकारी, पारिवारिक मित्र एवं परिवार के सदस्य उपस्थित रहें डॉ अजय वैद्य, डॉ हेमंत वैद्य, डॉ एम एल जैन , बी जे उपाध्याय, डॉ आशीष वैद्य, डॉ बलबहादुरसिंह राठौड़, सुनील फरबदा, डॉ नन्दन वैद्य, लाबरिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य लाभु चारण, सुरेश जाट, नरेंद्र सिंह कटारिया, गौशाला सेवा समिति सदस्य एवं परिवार के सदस्य उपस्थित थे
गायत्री वैदिक पद्धति एवं मंत्र उच्चारण तथा केक काटकर एवं अतिथियों द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर वैद्य सर का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया वैद्य सर के जन्मदिन के शुभ अवसर पर गायों की सेवा करते हुए चारा खिलाया कार्यक्रम का संचालन प्रवीण कुमार शर्मा ने किया

More Stories
आष्टी गाव में ST महामंडळ के गैर जिम्मेदारी से निजी वाहन चालक की बढ रही मनमानी
चपाराळा वन्यजीव अंतर्गत फ़ॉरेस्ट गार्ड द्वारा ईल्लूर परिक्षेत्र में लोगो की हो रही उपेक्षा
अमर भाऊ बोडलावार और श्रीमती वैष्णवी अमर बोडलावार द्वारा मकर संक्रांती की गाववासीयो को हार्दिक शुभकामनाये