जबलपुर-:
सड़क सुरक्षा माह-2026 : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों का संदेश

सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु गुरुवार, दिनांक 08 जनवरी 2026 को मालगोदाम चौक पर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम “सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” थीम पर आधारित रहा।
कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) सुश्री अंजना तिवारी के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा किया गया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों को यह संदेश दिया गया कि—
दोपहिया वाहन चालक अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें
चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का उपयोग करें
सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें
नाटक के माध्यम से यह भी बताया गया कि छोटी-सी लापरवाही गंभीर सड़क दुर्घटना का कारण बन सकती है, जबकि नियमों का पालन कर जीवन की रक्षा संभव है।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात घमापुर श्रीमती संगीता डामोर, यातायात थाना घमापुर प्रभारी श्रीमती शशि ध्रुवे, सूबेदार दिनेश शर्मा, सूबेदार रोशनी केशरवानी सहित यातायात विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा। अधिकारियों द्वारा आमजन से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।
इसी क्रम में यातायात थाना मालवीय चौक से सउनि घनश्याम चौधरी, सउनि गोविंद प्रसाद, आरक्षक रामगोपाल, विपिन, अश्विनी एवं सानंद द्वारा तीन पत्ती चौक पर होम साइंस कॉलेज की छात्राओं को यातायात नियमों, रोड सेफ्टी, जेब्रा लाइन के महत्व, कैशलेस योजना एवं राहवीर योजना की विस्तृत जानकारी दी गई।
छात्राओं को प्रेरित किया गया कि वे यह जानकारी अपने परिजनों, गांव एवं मोहल्लों में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं।
कार्यक्रम में आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का संकल्प लिया।
ब्यूरो चीफ अमित परौहा की रिपोर्ट।

More Stories
आष्टी गाव में ST महामंडळ के गैर जिम्मेदारी से निजी वाहन चालक की बढ रही मनमानी
चपाराळा वन्यजीव अंतर्गत फ़ॉरेस्ट गार्ड द्वारा ईल्लूर परिक्षेत्र में लोगो की हो रही उपेक्षा
अमर भाऊ बोडलावार और श्रीमती वैष्णवी अमर बोडलावार द्वारा मकर संक्रांती की गाववासीयो को हार्दिक शुभकामनाये