महाराष्ट्र राज्य जिला गडचिरोली आष्टी सरकारी अस्पताल में स्वास्थ सुविधाओ में लोगो मिल रही राहत….

आदिवासी जिला जहा सरकार का मुख्य उद्देश अपेक्षित और उपेक्षित लोगो को समाज के मुख्य प्रवाह में लाकर सर्वांगिक विकास स्तर पर ध्यान केंद्रित किया जाता है l जिसमे स्वास्थ से सुधार के लिये विशेष ध्यान जुरुरी माना जाता है l आष्टी परिक्षेत्र में गाव के साथ आसपास के सभी लोगो चिकित्सा के लिये आते है l ज्यादातर लोगो में ये आशंका होती है l सभी बिमारी के लिये की एक ही तरह की दवाई क्यो,दवाई मल्टी परपोस होती है l जो सभी बिमारी के लिये रामबाण उपाय माना जाता है l जिससे लोग स्वस्थ भी हो रहे है l इस पहल के चलते कुछ असामाजिक लोगो द्वारा अस्पताल में असभ्य वर्तन भी किया जाता है l बाहर चाय की टपरी और पानठेला पर घंटो इंतजार करेंगे लेकिन अस्पताल में जल्दी होती है l कोई कर्मचारी रिपोर्ट बनाते समय जल्दबाजी ना करे एक छोटीसी गल्ती किसी दुसरो के लिये जानलेवा साबित हो सकती है l साथ ही महिला सुरक्षा को प्राधान्य देते हुवे आष्टी पोलीस निरीक्षक द्वारा होमगार्ड और महिला पोलीस कर्मचारी भी नियुक्त किये है l जिससे कोई भी अप्रिय घटना ना हो l
इस पहल के चलते
लोगो को कहा सुना अनदेखा कर निस्वार्थ भाव से जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते है l अब जिम्मेदार नागरिक होकर हमारा कर्तव्य बनता है l अस्पताल के परिक्षेत्र में धूम्रपान ना करे… स्वच्छता स्वास्थ के लिये जरुरी है l लोगो को जागरूक करणा, हम सबकी जिम्मेदारी है l
महेश पांडुरंग शेंडे की रिपोर्ट….

More Stories
आष्टी गाव में ST महामंडळ के गैर जिम्मेदारी से निजी वाहन चालक की बढ रही मनमानी
चपाराळा वन्यजीव अंतर्गत फ़ॉरेस्ट गार्ड द्वारा ईल्लूर परिक्षेत्र में लोगो की हो रही उपेक्षा
अमर भाऊ बोडलावार और श्रीमती वैष्णवी अमर बोडलावार द्वारा मकर संक्रांती की गाववासीयो को हार्दिक शुभकामनाये