टिकरिया में 600 करोड़ की अवैध और एक्सेस माइनिंग का आरोप, बीजेपी नेता अशोक विश्वकर्मा के परिवार के खिलाफ सेकेट्री माइनिंग से की गई शिकायत
कटनी। मुड़वारा तहसील के टिकरिया क्षेत्र में कथित 600 करोड़ रुपये की अवैध और एक्सेस माइनिंग को लेकर बीजेपी नेता अशोक विश्वकर्मा के परिवार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। इस गंभीर मामले में खनिज विभाग के सेकेट्री (सेकेट्री माइनिंग) को शिकायत की गई है, जिससे जिले के खनन कार्य और प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि अभी शिकायत हुई है, सत्य क्या है? जांच के बाद ही सामने आएगा। उससे पहले कुछ भी बोलना जल्दीबाजी होगी।
यह शिकायत सर्वज्ञ चतुर्वेदी ने ईमेल के माध्यम से सेकेट्री माइनिंग को भेजी है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि टिकरिया क्षेत्र में विश्वकर्मा परिवार को लेटराइट, बॉक्साइट एवं अन्य खनिजों के खनन की अनुमति थी, लेकिन बीते 8 से 10 वर्षों के दौरान स्वीकृत सीमा से कई गुना अधिक और अवैध खनन किया गया।
शिकायत में शंकरलाल विश्वकर्मा और पूरनलाल विश्वकर्मा को मुख्य रूप से जिम्मेदार ठहराया गया है। आरोप है कि इस अवैध और एक्सेस माइनिंग से न सिर्फ शासन को सैकड़ों करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ, बल्कि क्षेत्र का पर्यावरणीय संतुलन भी गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है। शिकायत में प्रशासनिक लापरवाही अथवा संरक्षण का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।
आयकर विभाग की कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि विश्वकर्मा परिवार के ठिकानों पर हाल ही में आयकर विभाग की कार्रवाई भी हो चुकी है। ऐसे में अब सेकेट्री माइनिंग के पास पहुंची यह शिकायत उनके लिए कानूनी और प्रशासनिक स्तर पर नई चुनौतियां खड़ी कर सकती है।
स्थानीय खनिज विभाग सवालों में
इस शिकायत के बाद स्थानीय खनिज विभाग भी सवालों के घेरे में आ गया है। माना जा रहा है कि अधिकारियों के संरक्षण के बिना इतने बड़े पैमाने पर एक्सेस माइनिंग संभव नहीं थी। यदि यह मामला तूल पकड़ता है तो इससे कटनी की छवि राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावित हो सकती है, वहीं सत्ताधारी दल बीजेपी की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं।
इनका कहना है
इस शिकायत को लेकर कटनी के खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित का कहना है कि निराधार शिकायत है। वहीं बीजेपी नेता अशोक विश्वकर्मा के परिवार ने पक्ष नहीं रखा है।

More Stories
हावड़ा मेल 12322 में महिला का प्रसव, बच्चे को जन्म दिया रेलवे डॉक्टरों ने कराया सुरक्षित प्रसव
महापौर ने किया अमीरगंज कांजीहाउस का औचक निरीक्षण, सुरक्षा, सुविधा और व्यवस्था सुधार के सख्त निर्देश गौ सेवा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं — महापौर
महापौर ने किया एम.एस.डब्लू प्लांट का औचक निरीक्षण कचरा प्रबंधन व्यवस्था सुधारने के दिए सख्त निर्देश