अति प्राचीन मधई मंदिर में शिवरात्रि महापर्व की भव्य तैयारी
15 फरवरी को पंच महाआरती, भव्य बारात और भजन संध्या से गूंजेगा शिवधाम
कटनी।आस्था, श्रद्धा और सनातन परंपराओं का अद्भुत संगम माने जाने वाला अति प्राचीन मधई मंदिर एक बार फिर शिवभक्ति के रंग में रंगने जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि महापर्व पूर्ण हर्षोल्लास, विधि-विधान और भव्य आयोजनों के साथ मनाया जाएगा। इस पावन अवसर को लेकर आगामी 15 फरवरी को मधई मंदिर परिसर में मंदिर समिति द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें शिवरात्रि आयोजन की पूर्ण रूपरेखा एवं
विशेष कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में आयोजन को दिव्य और भव्य स्वरूप देने पर विस्तार से चर्चा की गई। शिवरात्रि महापर्व के अवसर पर भगवान भोलेनाथ की विशेष पंच महाआरती का आयोजन श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसके साथ ही उज्जैन से पधार रहे भजन सम्राट किशन भगत अपनी सुमधुर व भक्तिरस से परिपूर्ण भजनों की प्रस्तुति देकर शिवभक्तों को भाव-विभोर करेंगे।
मंदिर के पुजारी जी ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु सभी सेवाभावी कार्यकर्ताओं को उनके कार्यों के अनुरूप जिम्मेदारियाँ सौंप दी गई हैं, जिससे प्रत्येक व्यक्ति अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
पुजारी जी के अनुसार शिवरात्रि के दिन प्रातः भगवान भोलेनाथ का पावन जलाभिषेक किया जाएगा, तत्पश्चात दोपहर में विशेष श्रृंगार होगा। संध्या बेला में भगवान भोलेनाथ की भव्य एवं दिव्य बारात नगर भ्रमण पर निकाली जाएगी, जिसमें श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने की संभावना है।
इस पावन एवं ऐतिहासिक आयोजन में शहर के जनप्रतिनिधियों सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति भी रहेगी।
मधई मंदिर में होने वाला यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बनेगा, बल्कि पूरे क्षेत्र को शिवमय वातावरण से सराबोर कर देगा।
“हर हर महादेव” के जयघोष के साथ मधई मंदिर में शिवभक्ति का यह महापर्व जन-जन के हृदय में आस्था की अलख जगाने को तत्पर है।
🕉️ ॐ नमः शिवाय

More Stories
हावड़ा मेल 12322 में महिला का प्रसव, बच्चे को जन्म दिया रेलवे डॉक्टरों ने कराया सुरक्षित प्रसव
महापौर ने किया अमीरगंज कांजीहाउस का औचक निरीक्षण, सुरक्षा, सुविधा और व्यवस्था सुधार के सख्त निर्देश गौ सेवा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं — महापौर
महापौर ने किया एम.एस.डब्लू प्लांट का औचक निरीक्षण कचरा प्रबंधन व्यवस्था सुधारने के दिए सख्त निर्देश