*आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न*
सरदारपुर से राहुल राठौड़
बरमंडल – आगामी त्यौंहारों को लेकर ग्राम पंचायत प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन रविवार को किया गया। बैठक थाना प्रभारी रामसिंह राठौर, नायब तहसीलदार प्रशस्ति सिंह जमरा , सरपंच शंकरलाल मेडा , जनपद प्रतिनिधि अंकित पाटीदार , उपसरपंच बाबूलाल चावड़ा के आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित गणमान्यजनों से थाना प्रभारी रामसिंह राठौर ने कानून में हुए बदलाव के बारे में बताया साथ ही सोशल मीडिया पर निगरानी के साथ ही भड़काऊ पोस्ट नहीं डालने हेतु कहा। बैठक में चायना डोर पर प्रतिबंध के बारे हुए बताते हुए कहा कि चायना डोर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है कोई भी दुकानदार यदि इस प्रकार की डोर बेचता हुआ पाया गया कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में नायब तहसीलदार प्रशस्ति सिंह जमरा के समक्ष ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर बढ़ते हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग की जिस पर नायब तहसीलदार द्वारा शीघ्र कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया। बैठक में ग्राम के वरिष्ठ भेरूलाल चौधरी , ओमप्रकाश पूरी , रामचंद्र गोस्वामी , गोपाल घोड़ला , डॉ गोवर्धन मारू , अमृतलाल मारू , शैलेष ओथवाल , कालूराम मारू , जीवन पटेल , श्याम घोड़ला , अनिल राठौड़ , दिनेश मारू , महेश मारू , राजू सोनी , सीताराम फुलफकीर , मांगीलाल सहित सभी मतदान केंद्र के बीएलओ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


More Stories
आष्टी गाव में ST महामंडळ के गैर जिम्मेदारी से निजी वाहन चालक की बढ रही मनमानी
चपाराळा वन्यजीव अंतर्गत फ़ॉरेस्ट गार्ड द्वारा ईल्लूर परिक्षेत्र में लोगो की हो रही उपेक्षा
अमर भाऊ बोडलावार और श्रीमती वैष्णवी अमर बोडलावार द्वारा मकर संक्रांती की गाववासीयो को हार्दिक शुभकामनाये